Weather Update Today: दिल्ली की आबोहवा में लगातार घुल रहा जहर, AQI पहुंचा 420

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पहले से ज्यादा खराब हो गई है। दिल्ली की आबोहवा लगातार खराब होती जा रही है। न केवल प्रदूषण का स्तर बहुत खराब से क्रिटिकल जोन में पहुंच गया है बल्कि सुबह के समय अब कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है। बुधवार को सुबह के […]

Advertisement
Weather Update Today: दिल्ली की आबोहवा में लगातार घुल रहा जहर, AQI पहुंचा 420

Arpit Shukla

  • November 2, 2023 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पहले से ज्यादा खराब हो गई है। दिल्ली की आबोहवा लगातार खराब होती जा रही है। न केवल प्रदूषण का स्तर बहुत खराब से क्रिटिकल जोन में पहुंच गया है बल्कि सुबह के समय अब कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है। बुधवार को सुबह के वक्त औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 रहा तो वहीं गुरुवार को 349 रहने की संभावना है। चिंता की बात यह है कि मुंडका और आनंद विहार में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है।

प्रदूषण से हालात खराब

नेशनल वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार दिल्ली में सुबह के समय सबसे अधिक प्रदूषण मुंडका इलाके में दर्ज किया गया। मुंडका में एक्यूआई 420 रहा तो वहीं दूसरे नंबर पर आनंद विहार है। आनंद विहार में एक्यूआई 412 दर्ज किया गया है। इसके अलावा बवाना में 397, रोहिणी में 393, वजीरपुर में 383, नरेला में 396, द्वारका सेक्टर आठ में 378, डीटीयू में 338, आईजीआई एयरपोर्ट में 335, जहांगीरपुरी में 373, बुरारी 3में 47, श्री अरविंदो मार्ग में 310, सोनिया विहार में 333, आईटीओ इलाके में 309 दर्ज किया गया है।

आज का पूर्वानुमान

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता और गिरकर “बहुत खराब” श्रेणी में पहुंच गई है। मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान एजेंसी के मुताबिक बुधवार सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 343 तक पहुंच गया था। एसएएफएआर के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को शहर की वायु गुणवत्ता और अधिक खराब होकर “बहुत खराब” श्रेणी में आ जाएगी, जिसमें पीएम 2.5 349 तक चला जाएगा।

Advertisement