नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तरभारत हीट वेव(Weather Update) को झेल रहा है. जहां मार्च में ही मई और जून जैसी गर्मी पड़ रही है. राजधानी में अब तापमान 40 डिग्री सेलसियस तक पहुंच गया है. वहीं उत्तरभारत के तमाम राज्यों में भी यही हाल है.
मौसम विभाग की माने तो आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम ताप के 20 डिग्री तक ही रहने की संभावना है. बता दें कि दिल्ली में हीट वेव की स्थिति गंभीर है. जहां दिल्ली समेत पूरे उत्तरभारत में लू अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. आपको बता दें दिल्ली समेत उत्तरभारत के कुछ हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को हीट वेव और 2 दिनों में भीषण लू चलने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. जहां राजधानी में भी बीते सोमवार को रिकॉर्ड गर्मी दर्ज की गयी थी.
दूसरी ओर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी गर्मी अपना केहर बराबर बरपा रही है. भोपाल में भी बुधवार को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है वहीँ अधिकतम तापमान यहां भी दिल्ली के समान 40 पहुंचने की संभावना है. गुजरात में भी गर्मी के थपेड़े लगेंगे. जहां अहमदाबाद में निम्न ताप 22 डिग्री रहकर अधिकतम 40 डिग्री तक जाने की संभावना है. बाकि इन प्रमुख शहरों में तापमान कुछ इस प्रकार रहने की संभावना है.
श्रीनगर में न्यूनतम ताप 8.0 वहीं अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा. पंजाब और चंडीगढ़ भी गर्मी सताएगी जहां न्यूनतम ताप 19.0 वहीं अधिकतम 40.0 डिग्री सेल्सियस को छूएगा. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी तापमान सामान्य से 18.0 गर्म रहेगा और अधिकांश तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस को छूएगा.
बता दें की इस वर्ष गर्मी का कहर मार्च के महीने में भी बढ़ चुका है. जहां उत्तरभारत के कई राज्यों में होली के बाद से ही भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां 19 डिग्री सेल्सियस तक ताप न्यूनतम रहेगा और अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक रहेगा. इसके कारण लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…