UP Weather Today: यूपी में ठंड का प्रकोप जारी, इन जिलों में आज कोल्ड डे का अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है। आज भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। मंगलवार को दोपहर में हल्की धूप निकली लेकिन उसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला, शाम होते-होते एक बार फिर लोग घरों में रहने को मजबूर […]

Advertisement
UP Weather Today: यूपी में ठंड का प्रकोप जारी, इन जिलों में आज कोल्ड डे का अलर्ट

Arpit Shukla

  • January 17, 2024 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है। आज भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। मंगलवार को दोपहर में हल्की धूप निकली लेकिन उसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला, शाम होते-होते एक बार फिर लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा छाया है तो वहीं जबरदस्त शीतलहर ने भी लोगों का जीना मुश्किल किया हुआ है।

राहत की उम्मीद नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में आज 17 जनवरी को भी मौसम शुष्क रहेगा, इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और कई जगहों पर ठंडे से अत्यधिक ठंडा मौसम रहने का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में फ़िलहाल कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है। 20 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है। हालांकि अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

कोल्ड डे का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में आज मुज़फ़्फ़रनगर, सहारनपुर, बिजनौर और मुरादाबाद में घने कोहरे के साथ कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बागपत, मेरठ, भीमनगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बहराइच में कोहरे का यलो अलर्ट और कोल्ड डे की चेतावनी दी गई है।

Advertisement