Weather update: राजधानी में आज हल्की बारिश की संभावना, जानें IMD का नया अपडेट

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार शाम को मौसम में बदलाव देखा गया. दिन में धूप रहने के बाद शाम को बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलीं। इससे न सिर्फ बढ़ती गर्मी रुकी, बल्कि मौसम भी थोड़ा सुहावना हो गया.

ये इलाके रहे सबसे गर्म

दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। यह इस सीजन का सबसे अधिक अधिकतम तापमान था. वहीं, न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. हवा में नमी 79 से 35 प्रतिशत के बीच रही. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और नजफगढ़ दिल्ली के सबसे गर्म इलाके थे. यहां अधिकतम तापमान 38.5 और 38.0 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

राजधानी में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग को उम्मीद है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को दिल्ली के मौसम में दिखेगा। इस कारण विभिन्न स्थानों पर बारिश हो सकती है. दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इससे शनिवार के बाद अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंच सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, इस बार मार्च में दिल्ली में तापमान दो बार 39 डिग्री से ऊपर चला गया। 2014, 2020 और 2023 में मार्च में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ऊपर नहीं गया। स्काईमेट के मुताबिक, मौजूदा पूर्वानुमान है कि अगले 10 दिनों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा। यह 35 से 39 डिग्री के बीच रह सकता है.

यह भी पढ़े-

Health Tips: बदलते मौसम में इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाने के लिए ट्राई करें ये टेस्टी सूप

Tags

delhi rain forecastDelhi temperature TodayDelhi weatherDelhi Weather ForecastDelhi weather forecast 15 daysDelhi weather forecast 7 daysdelhi weather newsDelhi weather todayinkhabarlive weather forecast DelhiWeather Delhiweather forecast in delhiweather in delhi
विज्ञापन