नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से दोपहर की तेज धूप और सुबह-शाम की हल्की ठंडक ने लोगों को बदलते मौसम का अहसास करा दिया है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर से मौसम बदलने और बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, शनिवार को राजधानी का आसमान बादलों से घिरा रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। अगले कुछ दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से बढ़कर 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। विभाग ने लोगों को मौसम के इस बदलाव को हल्के में न लेने की सलाह दी है। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम की स्थिरता न होने के कारण थोड़ी भी लापरवाही सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है।
दिल्लीवासियों के लिए राहत की बात यह है कि प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शुक्रवार को राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 134 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और ट्रंप ने की मुलाकात, ‘MAGA’ & ‘MIGA’ की बुलंदी, 2030 तक व्यापार करेंगे दोगुना