Weather Update: तेज हवा.. बढ़ता AQI, ये है राजधानी के मौसम का हाल

नई दिल्ली. अब धीरे-धीरे देश भर में ठंड बढ़ने लगी है. जैसे-जैसे दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे हवा और प्रदूषित होती जा रही है. बुधवार को राजधानी दिल्ली स्मोग की चादर से ढकी हुई थी. एनसीआर की हवा दमघोंटू हो गई है. पिछले कई दिनों से राजधानी की हवा का स्तर भी खराब […]

Advertisement
Weather Update: तेज हवा.. बढ़ता AQI, ये है राजधानी के मौसम का हाल

Aanchal Pandey

  • December 1, 2022 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. अब धीरे-धीरे देश भर में ठंड बढ़ने लगी है. जैसे-जैसे दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे हवा और प्रदूषित होती जा रही है. बुधवार को राजधानी दिल्ली स्मोग की चादर से ढकी हुई थी. एनसीआर की हवा दमघोंटू हो गई है. पिछले कई दिनों से राजधानी की हवा का स्तर भी खराब होते जा रहा है. राजधानी में औसत AQI 332 तक पहुंच गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. मौसम विभाग के की माने तो दिसंबर के पहले हफ्ते से उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप समय के साथ और बढ़ने वाला है. दिसंबर के पहले हफ्ते तक इन इलाकों में कोहरा नहीं दिखने वाला है लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाके में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

NCR की हवा हुई दमघोंटू

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावनाएं हैं. सफर इंडिया द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में हवा का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुँच गया है. एनसीआर में भी प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, दिल्ली के अलावा नोएडा में भी बुधवार को प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. यहां AQI 438 तक पहुंच गया है जबकि गुरुग्राम में AQI 339 के स्तर पर है.

इन इलाकों में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 6-7 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने बताया पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने वाली है यानी आने वाले दिनों में राजधानी समेत एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. इतना ही नहीं, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराकंड समेत कई पहाड़ी इलाकों में तो मौसम विभाग ने बर्फ़बारी की संभावना जताई है.

 

गुजरात चुनाव: 19 जिलें…89 सीटें…788 उम्मीदवार… 2 करोड़ वोटर कर रहे हैं फैसला

Layoffs : अब H&M करने जाए रही हैं अपने इतने ज़्यादा कर्मचारियों की छंटनी, यूक्रेन-रूस युद्ध है बड़ी वजह

Tags

Advertisement