Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Weather Update: IMD ने किया अलर्ट जारी, इस सप्ताह तेज़ी से बढ़ने वाला है तापमान

Weather Update: IMD ने किया अलर्ट जारी, इस सप्ताह तेज़ी से बढ़ने वाला है तापमान

नई दिल्ली। आपको बता दें कि बढ़ते तापमान को देखते हुए IMD (India Meteorological Department) यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आने वाले 3-4 दिनों तापमान तेज़ी से बढ़ने वाला है। हालांकि मार्च के अंत में और अप्रैल के शुरूआती चरण में बे-मौसम बरसात के कारण मौसम ठंडा […]

Advertisement
Weather Update
  • April 10, 2023 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आपको बता दें कि बढ़ते तापमान को देखते हुए IMD (India Meteorological Department) यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आने वाले 3-4 दिनों तापमान तेज़ी से बढ़ने वाला है। हालांकि मार्च के अंत में और अप्रैल के शुरूआती चरण में बे-मौसम बरसात के कारण मौसम ठंडा बना रहता था लेकिन अब इस हफ्ते उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 3 से 5 डिग्री बढ़ने तक का अनुमान है।

हीटवेव(Heatwave ) से सावधान

IMD ने उत्तर भारत के राज्यों में बढ़ने वाली गर्मी को नज़र में रखते हुए अलर्ट जारी किया है और हीटवेव से बचने की सलाह दी है। आपको बता दें कि हीटवेव अत्यधिक गर्म मौसम की अवधि को कहते है यानी जब इसी क्षेत्र में तापमान, औसत उच्च तापमान से ज्यादा हो जाता है तो उसे लू या हीटवेव कहा जाता है।

Delhi Weather:आइये जानें राजधानी का हाल

IMD ने बताया है कि दिल्ली में आज हल्के बादल छाए रहने के आसार है। कल रविवार 9 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.8 तक पहुंचा था जबकि न्यूनतम तापमान 15.4 नोट किया गया जो कि औसत से 4 डिग्री काम था। वहीं आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने वाला है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में अगले 3-5 दिन में तापमान में बढ़ोतरी की पूरी सम्भावना है।

दक्षिण भारत में बारिश के आसार

मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं और वहां के कुछ राज्यों में बारिश के वजह से अलर्ट जारी कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो दिनों तक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिसके कारण तापमान में गिरावट आ सकता है। इसके अलावा तेलंगाना, तमिलनाडु, और पुडुचेरी में अगले 4 से 5 दिनों तक हल्की बारिश होने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें:-

कक्षा 2 तक नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा, नई शिक्षा नीति के अतंर्गत होने हैं ये बदलाव

भारत में बढ़ने वाला है एप्पल का प्रोडक्शन, चीन के ऊपर थी प्रधानता

Advertisement