Weather Update: दिल्ली में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक, आईएमडी का येलो अलर्ट

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले आठ दिनों से ठंड और कोहरे का कहर जारी है. गलनभरी ठंड के कारण गरीब और फुटपाथ पर रहने वाले लोग नाइट शेल्टर में शरण लेने पर मजबूर हैं. गुरुवार को भी ठंड के कारण लोग परेशान दिखे और साथ ही अलावा का सहारा लेते नजर आए. भारत मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का अधिकत तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है, जबकि सुबह का तापमान करीब 5 डिग्री तक संभावना है।

दिन में छाए रहेंगे बादल

वहीं भारत मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को लेकर गुरुवार और शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में बादल छाए रहने का भी संभावना है. इस संबंध में आईएमडी ने मंगलवार को कहा कि अगले 5 दिन घना कोहरा और शीत लहर रहने की संभावना है।

रिज इलाके में सबसे अधिक ठंड

दिल्ली के रिज इलाके में ठंड का कहर अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक है. पालम में 5.5, आया नगर में 5.4 एवं लोधी रोड में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. शीतलहर का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले कुछ दिनों से दोपहर के वक्त भी लोगों को ठंड का महसूस होता है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शीत लहर जारी है. आपको बात दें कि बीते बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 4 डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Cold Wave in DelhiDelhi NewsDelhi weatherdelhi weather newsDelhi weather todayDelhi Weather UpdatefogIMD AlerttemperatureWeather NewsWeather news todayWeather updateतापमानदिल्ली का मौसमदिल्ली में शीत लहरदिल्ली मौसम अपडेटमौसम अपडेटमौसम समाचारमौसम समाचार आजमौसम समाचार आज दिल्ली के पाससमाचार दिल्ली
विज्ञापन