नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में कंपकंपाती ठंड पड़ रही है। एक ओर शीतलहर ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरी ओर इस क्षेत्र में बेहद ठंडा तापमान तथा लगातार कोहरा छाया हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान के अधिकांश इलाकों और उत्तर प्रदेश, दक्षिण राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 13 जनवरी को हरियाणा और पंजाब में बर्फीली हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, कोहरे के साथ ठंड का दौर चार से पांच दिनों तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में 15 जनवरी तक घने कोहरे से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। 13 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
पंजाब में बीते दिन धूप निकलने के बावजूद बर्फीली हवाओं की वजह से कड़ाके की ठंड से कोई राहत नहीं मिल पाई। अमृतसर में सबसे कम तापमान 1.4 डिग्री, गुरदासपुर में 3 डिग्री, बठिंडा में 2 डिग्री, बरनाला में 3.8 डिग्री, फरीदकोट में 2.8 डिग्री, पटियाला में 4.4 डिग्री, फतेहगढ़ साहिब में 4.7 डिग्री तथा लुधियाना में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं हरियाणा के नारनौल में सबसे ठंडा तापमान 2.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, इसके बाद भिवानी में 3.9 डिग्री दर्ज किया गया।
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…