September 28, 2024
  • होम
  • राज्य
  • Weather Update: दिल्ली-पंजाब में जारी रहेगा ठंड का अटैक, इन राज्यों में होगी बारिश
Weather Update: दिल्ली-पंजाब में जारी रहेगा ठंड का अटैक, इन राज्यों में होगी बारिश

Weather Update: दिल्ली-पंजाब में जारी रहेगा ठंड का अटैक, इन राज्यों में होगी बारिश

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : January 13, 2024, 8:07 am IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में कंपकंपाती ठंड पड़ रही है। एक ओर शीतलहर ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरी ओर इस क्षेत्र में बेहद ठंडा तापमान तथा लगातार कोहरा छाया हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान के अधिकांश इलाकों और उत्तर प्रदेश, दक्षिण राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

अभी जारी रहेगा ठंड का प्रकोप

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 13 जनवरी को हरियाणा और पंजाब में बर्फीली हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, कोहरे के साथ ठंड का दौर चार से पांच दिनों तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में 15 जनवरी तक घने कोहरे से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। 13 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

पंजाब-हरियाणा का हाल

पंजाब में बीते दिन धूप निकलने के बावजूद बर्फीली हवाओं की वजह से कड़ाके की ठंड से कोई राहत नहीं मिल पाई। अमृतसर में सबसे कम तापमान 1.4 डिग्री, गुरदासपुर में 3 डिग्री, बठिंडा में 2 डिग्री, बरनाला में 3.8 डिग्री, फरीदकोट में 2.8 डिग्री, पटियाला में 4.4 डिग्री, फतेहगढ़ साहिब में 4.7 डिग्री तथा लुधियाना में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं हरियाणा के नारनौल में सबसे ठंडा तापमान 2.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, इसके बाद भिवानी में 3.9 डिग्री दर्ज किया गया।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन