पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश में बीते दो सप्ताह से भयानक गर्मी और लू से अब लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती हैं। राजधानी में अगले 24 घंटों के बीच पुरवा हवा के चलने से तापमान में गिरावट आने के साथ लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी। बता दें हल्की बरसात और बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहने की आशंका जताई जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक गया और औरंगाबाद जिले के कुछ स्थानों पर कल गुरुवार को धूल भरी तेज हवा के साथ बूंदाबांदी देखी गई। जिससे चिलचिलाती गर्मी से निजात मिल पाई है। जानकारी के मुताबिक गया के बाराचट्टी में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात में 8 साल की एक बच्ची की मौत की खबर सामने आई। वहीं दूसरी तरफ ताड़ के पेड़ में आग लग गई। हालांकि, राजधानी पटना समेत प्रदेश के 17 शहर लू की चपेट में रहे।
पिछले 24 घंटों में पटना समेत प्रदेश के 24 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 43.3 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा और पटना में प्रदेश का सर्वाधिक तापमान रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में पिछले दो हफ्तों से भीषण गर्मी व लू से अब लोगों को थोड़ी राहत मिल पाएगी। साथ ही बताया अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, पुरवा हवा चलेगी, इससे तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।
साथ ही कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। हल्की बरसात या बूंदाबांदी के भी आसार है। आज शुक्रवार (20 अप्रैल) को भी पटना समेत प्रदेश के रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, नालंदा, जमुई, बांका जिले में लू का प्रभाव रहने की संभावना जताई जा रही हैं।
कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे…
सर्दी के मौसम में रजाई या कम्बल लपेटकर सोना चाहिए ताकि शरीर गर्म रहे. इंसान…
अगर आपके फेसबुक पर दो पेज एक जैसे नाम और मकसद के साथ हैं, तो…
रायगढ़ के स्टेशन चौक के पास एक कार ने बछड़े को टक्कर मार दी. टक्कर…