Inkhabar logo
Google News
Weather Update: बिहार के 17 शहर लू की चपेट में, 24 घंटे में बदलेगा मौसम; राहत भरी बरसात के आसार

Weather Update: बिहार के 17 शहर लू की चपेट में, 24 घंटे में बदलेगा मौसम; राहत भरी बरसात के आसार

पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश में बीते दो सप्ताह से भयानक गर्मी और लू से अब लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती हैं। राजधानी में अगले 24 घंटों के बीच पुरवा हवा के चलने से तापमान में गिरावट आने के साथ लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी। बता दें हल्की बरसात और बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहने की आशंका जताई जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक गया और औरंगाबाद जिले के कुछ स्थानों पर कल गुरुवार को धूल भरी तेज हवा के साथ बूंदाबांदी देखी गई। जिससे चिलचिलाती गर्मी से निजात मिल पाई है। जानकारी के मुताबिक गया के बाराचट्टी में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात में 8 साल की एक बच्ची की मौत की खबर सामने आई। वहीं दूसरी तरफ ताड़ के पेड़ में आग लग गई। हालांकि, राजधानी पटना समेत प्रदेश के 17 शहर लू की चपेट में रहे।

पिछले 24 घंटों में पटना समेत प्रदेश के 24 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 43.3 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा और पटना में प्रदेश का सर्वाधिक तापमान रहा।

जानिए क्या है मौसम का हाल

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में पिछले दो हफ्तों से भीषण गर्मी व लू से अब लोगों को थोड़ी राहत मिल पाएगी। साथ ही बताया अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, पुरवा हवा चलेगी, इससे तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।

आसमान में छाए रहेंग बादल

साथ ही कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। हल्की बरसात या बूंदाबांदी के भी आसार है। आज शुक्रवार (20 अप्रैल) को भी पटना समेत प्रदेश के रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, नालंदा, जमुई, बांका जिले में लू का प्रभाव रहने की संभावना जताई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

 

Tags

bhihar weather newsBiharbihar newsbihar news todaybihar weatherbihar weather alertbihar weather alert todayBihar weather forecastBihar Weather Newsbihar weather news todaybihar weather news today livebihar weather reportBihar weather todaybihar weather updateBihar Weather Update Todaybihar winter updatetoday bihar weather forecastWeather updateWeather Update Todayweather update today bihar liveweather update today in hindi bihar
विज्ञापन