Weather Today : यूपी-दिल्ली में बढ़ रहा तापमान, मौसम विभाग ने जारी की रिपोर्ट

Weather Today

नई दिल्ली, Weather Today इन दिनों उत्तरभारत में तापमान बढ़ा हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के कमज़ोर पड़ने के कारण हो रहा है. ऐसे में फरवरी में बढ़ने वाला ये तापमान मार्च में कमज़ोर पड़ सकता है.

उत्तर भारत में अब ठंड का असर कम होता दिख रहा है. मौसम विभाग की मानें तो फरवरी के आखरी सप्ताह तक ठंड में कमी देखी जाएगी. इसका असर मार्च के दूसरे हफ्ते तक देखने को मिल सकता है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो 22 फरवरी को पश्चिमी हिमालय के पास नया पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है. इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) की वजह से जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और तटीय तमिलनाडु में हलकी बारिश हो सकती है. इसी के साथ उत्तरी पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में मामूवी वृद्धि की भी संभावना रहेगी.

उत्तरप्रदेश में ऐसा होगा मौसम का हाल

इन दिनों उत्तरप्रदेश में मौसम काफी साफ़ है जहाँ पिछले कुछ दिनों से अच्छी धूप भी देखने को मिल रही है. मार्च में उत्तरप्रदेश में हलकी बारिश होने की सम्भावना है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मौसमी विक्षोभ इन दिनों कमज़ोर पड़ रहा है जिस वजह से तापमान में वृद्धि हो रही है. ऐसे में IMD की हालिया रिपोर्ट्स बताती हैं की मार्च के महीने में इस स्थिति में बदलाव देखा जा सकता है.

कैसा रहेगा दिल्ली का हाल

राजधानी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. सामान्य तापमान से ये 4 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते दिल्ली का तापमान अधिकांश शुष्क ही रहने वाला है.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत

Tags

bay city weatherdaily weatherDelhi Weather Updatedelhi weather updatesdetroit weatherflint weatherjackson weatherlansing weathermichigan weatherrain weathersaginaw weatheruk weatherweatherweather bbcweather englandweather scotlandWeather Todayweather today bbcweather ukWeather updateWeather Update Todayweather updatesweather walesweather warningweather warningsweather weekweather weekendwindy weather
विज्ञापन