Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मौसम मिजाज : देवभूमि द्वारका हुई जलमग्न, किसानों को हुआ भारी नुकसान

मौसम मिजाज : देवभूमि द्वारका हुई जलमग्न, किसानों को हुआ भारी नुकसान

गांधीनागर : गुजरात राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान देवभूमि द्वारका जिले के द्वारका तहसील में सबसे ज्यादा 15 इंच और पोरबंदर तहसील में 10 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। इस बीच द्वारका में कुछ इलाकों में 3 दिनों से बिजली गुल है और जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना […]

Advertisement
मौसम मिजाज : देवभूमि द्वारका हुई जलमग्न, किसानों को हुआ भारी नुकसान
  • July 20, 2024 8:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

गांधीनागर : गुजरात राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान देवभूमि द्वारका जिले के द्वारका तहसील में सबसे ज्यादा 15 इंच और पोरबंदर तहसील में 10 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। इस बीच द्वारका में कुछ इलाकों में 3 दिनों से बिजली गुल है और जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

घरों में जलभराव

Dwarka

भारी बारिश के कारण कई घरों पानी भर गए है। नगर निगम द्वारा जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। भारी बारिश के कारण कई घरों पानी भर गए है और लोगों के घरेलू सामान को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय प्रशसान आंखें मूंदे बैठा है , प्रशसान को कई बार इस समस्या से अवगत कराने के बावजूद जल निकासी का कोई कार्य नहीं किया गया है.

फसलों हुई बर्बाद

द्वारका में भारी बारिश के बाद भाटिया भोगट हाईवे,आसपास के खेतों में पानी भर गया है. सड़क पर जलभराव के करना यातयात बाधित हुई है। हाईवे पर वाहन चालकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, किसानों ने खेतों में बारिश के पानी को निकालने के लिए जेसीबी वाहनों की मदद से जल निकासी का काम शुरू कर दिया है. मूसलाधार बारिश करण खेतों की फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है। यह स्थिति काफी चिंताजान है।

 

9 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

भारी बारिश के कारण अवधपारा क्षेत्र जलमग्न हो गया है. द्वारका में लगातार हो रही बारिश के कारण द्वारका के अवलपारा में आवासीय मकानों में लोगों के घरों में पानी घुसने से द्वारका के पीआई और नगर निगम प्रणाली द्वारा लोगों को बचाया गया है। द्वारका नगर पालिका और द्वारका पुलिस ने आसपास के इलाके में पानी में फंसे 9 लोगों को बचाया है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। गौरतलब है कि बारिश के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है.

ये भी पढ़े :- मौसम मिजाज : IMD ने मुंबई में जारी किया ‘हाई टाइड’ का अलर्ट

Tags

Advertisement