नई दिल्ली: देश के सभी राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून की बारिश से गर्मी कम हो गई है. यूपी, बिहार से लेकर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश देखने को मिल रही है. लेकिन दिल्ली-एनसीआर के आसपास फिलहाल बारिश थम गई है. मानसून को आए 20 दिन हो चुके हैं लेकिन दिल्ली में बहुत कम बारिश हुई है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अब दिल्ली में एक बार फिर बारिश जोर पकड़ सकती है. IMD ने आज के मौसम को लेकर अनुमान जारी किया है, जिसमें उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना भी शामिल है. सौराष्ट्र और कच्छ में रेड अलर्ट जारी मौसम विभाग ने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. दोनों इलाकों में भारी बारिश हो रही है.
24 जुलाई तक इन इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 20 से 24 जुलाई तक कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण छत्तीसगढ़ और गुजरात में बहुत भारी बारिश की संभावना है।
ओडिशा-तेलंगाना में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा, विदर्भ, दक्षिण ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में बारिश की संभावना है।
महाराष्ट्र में बारिश को लेकर आईएमडी ने क्या भविष्यवाणी की
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी का निम्न दबाव 21-22 जुलाई तक कम हो जाएगा। हालांकि, अगले 4-5 दिनों में यानी 25-26 जुलाई तक मुंबई और आस-पास के इलाकों में मध्यम बारिश जारी रहेगी। इसके बाद भी बारिश पूरी तरह से रुकने वाली नहीं है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जुलाई में मासिक बारिश का बड़ा रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ती दिख रही है, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं।
मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट
21 और 22 जुलाई को मुंबई में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। वहीं, आज रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी ने 20 जुलाई को रात 9 बजे के आस-पास हाई टाइड की चेतावनी जारी की है। अनुमान है कि शहर के किनारे समुद्र की लहरें 10 फीट तक ऊंची उठ सकती है, जिससे पानी निचले इलाकों में जा सकता है।
मुंबई में भारी बारिश से आम आदमी परेशान
भारी बारिश के कारण मुंबई के अंधेरी सबवे में पानी भरना शुरू हो गया है, एहतियात के तौर पर इसे लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने मुंबई के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
एमपी और राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुशार, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे जुड़ा चक्रवाती घेरा समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। और यह ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। मानसून रेखा जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, मंडला, गोपालपुर और फिर बंगाल की खाड़ी के बीच से दक्षिण-पूर्व की ओर गुजर रही है। इसलिए राजस्थान और मध्य प्रदेश के इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अनुमान- IMD
इस बार यूपी में मानसून काफी सक्रिय है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज भी पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक आज बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी में हल्की बारिश हो सकती है। 21 जुलाई से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़े :-CSI CSEET 2024 : रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
IIT कानपुर कराएगा एसएससी की तैयारी, जानें कैसे करें आवेदन
Railway Bharti 2024 : 10वीं पास को मिलेगी सरकारी नौकरी, 2424 पदों पर जल्दी करें अप्लाई
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…