Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Weather: दिल्ली में धुंध और गुलाबी ठंड की दस्तक, जानिए क्या है IMD का अपडेट

Weather: दिल्ली में धुंध और गुलाबी ठंड की दस्तक, जानिए क्या है IMD का अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इसी बीच एक बार फिर हल्की ठंड ने वापसी कर ली है। वहीं सुबह के वक्त धुंध देखने को मिल रही है, जिससे विजिबिलिटी में कमी आई है। दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के […]

Advertisement
दिल्ली
  • February 23, 2023 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इसी बीच एक बार फिर हल्की ठंड ने वापसी कर ली है। वहीं सुबह के वक्त धुंध देखने को मिल रही है, जिससे विजिबिलिटी में कमी आई है। दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों मं आज सुबह के वक्त कोहरा नजर आया और तापमान में भी नमी देखने को मिल रही है।

हालांकि फरवरी महीने के बीच में पिछले कुछ दिनों से तापमान बढ़कर 33 डिग्री तक पहुंच गया था, मंगलवार को एनसीआर में लोगों को सुबह सूरज निकलते ही पसीना आने लगा था, हालांकि बुधवार से शहर में दोबारा ठंड की आहट आने लगी है। आज भी कुछ ऐसा ही हालात देखने को मिलेंगे।

मौसम विभाग ने क्या कहा ?

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज सुबह की शुरुआत कोहरे और हल्की ठंड से हुई है। वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री पहुंचने की संभावना है। कल यानी 24 फरवरी को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। लेकिन 25 फरवरी से एक बार फिर तापमान बढ़ने लगेगा और गर्मी का पुराना दौर वापस लौटेगा।

वहीं मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, एक बार फिर 25 फरवरी के आसपास मौसम के बदलने की उम्मीद है। मौसम के बदलाव के साथ ही हवा के पैटर्न में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान एक बार फिर बढ़ेगा। इसी से दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर गर्मी देखी जा सकती है।

हवा की गुणवत्ता में सुधार

वहीं अगर प्रदूषण की बात की जाए तो पिछले कुछ दिनों से दिल्ली- एनसीआर की हवा की गुणवत्ता में भी सुधार देखा जा रहा है। हालांकि, दिल्ली में औसत एक्यूआई आज भी खराब स्थिति में ही बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज यानि 23 फरवरी की सुबह करीब 7 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 277 दर्ज किया गया है। बुधवार को यह इसी समय 284 दर्ज किय गया था

Advertisement