नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ठंड का अहसास अभी भी कोसों दूर है. लोकिन पिछले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आई है. सर्दी के लिए लोगों को 15 नवंबर तक इंतजार करना पड़ेगा. सुबह के समय स्मॉग और धुंध की चादर दिखने लगी है. पूर्वानुमान के मुताबिक सुबह और रात के वक्त स्मॉग या धुंध छाई रहेगी. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रहेगी.
बता दें 6 से 10 नवंबर तक अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री तक रह सकता है. 7 नवंबर तक सुबह के वक्त स्मॉग छाई रहेगी. इसके अलावा 8 से 10 नवंबर तक धुंध रह सकती है. बता दें राजधानी में बीते चार दिनों में तापमान कम हुआ है. परंतु सर्दियों की ठंड अभी तक नहीं आई है.
इस हफ्ते से पहाड़ी राज्यों में ठंड बढ़ जाएगी. आईएमडी के अनुसार इस हफ्ते से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ठंड बढ़ेगी. 15 नवंबर के बाद पंजाब और हरियाणा के मैदानी इलाकों में हल्की ठंड की शुरूआत हो जाएगी.बिहार और झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 15 से 20 नवंबर के बाद सर्दी शुरू होने की संभावना है. इसका मतलब है कि इन राज्यों में सर्दी थोड़ी देर से आएगी.