नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लोगों को फरवरी के अंत में ही गर्मी का अहसास होने लगा था। दिनभर तेज धूप निकलने से यहां के तापमान में काफी तेजी से इजाफा हुआ। हालत ये हो गई है कि लोगों को रात में भी घरों में पंखा चलाने की जरूरत पड़ने लगी। हालांकि अब लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में बुधवार को तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के आसार बनते दिख रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो मौसम में हल्का बदलाव होगा। वहीं इस दिन हवा की 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।
गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया था। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि मंगलवार यानी आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
अगर दिल्ली की हवा के गुणवत्ता की बात करें तो, सोमवार को पांच इलाकों की हवा बेहद खराब श्रेणी में रही। दरअसल इन इलाकों मे वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के ऊपर है। केंन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार को यहां का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 260 अंक पर रहा। ये खराब स्तर श्रेणी की हवा है।
दरअसल एक्यूआई में हवा कि गुणवत्ता 0 से 50 तक अच्छा, 51 से 100 तक संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब और 301 से 400 के बीच बेहद खराब वहीं इससे ऊपर से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में आती हैं।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…