Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी, बिहार में भी जमकर बरसने वाले हैं बादल, जानें मानसून का हाल

यूपी, बिहार में भी जमकर बरसने वाले हैं बादल, जानें मानसून का हाल

लखनऊ, इस बार उत्तर भारत का एक बड़ा क्षेत्र बारिश की बूँद-बूँद के लिए तरस रहा है. हालांकि इसी बीच मौसम विभाग ने राहत भरी भविष्यवाणी की है, IMD के मुताबिक अगले एक सप्ताह में मॉनसून उत्तर में शिफ्ट हो जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में पर्याप्त बारिश हो सकती […]

Advertisement
यूपी, बिहार में भी जमकर बरसने वाले हैं बादल, जानें मानसून का हाल
  • July 26, 2022 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ, इस बार उत्तर भारत का एक बड़ा क्षेत्र बारिश की बूँद-बूँद के लिए तरस रहा है. हालांकि इसी बीच मौसम विभाग ने राहत भरी भविष्यवाणी की है, IMD के मुताबिक अगले एक सप्ताह में मॉनसून उत्तर में शिफ्ट हो जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में पर्याप्त बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया मानसून का हाल

मंगलवार की बात करें तो मंगलवार को देश में सामान्य से 11 फीसदी ज्यादा बारिश हुई जबकि पूर्वोत्तर में सामान्य से 14 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई. सोमवार तक उत्तर प्रदेश में सामान्य से 45 फीसदी कम वर्षा हुई, तो वहीं बिहार और झारखंड के भी हालात लगभग एक जैसे ही है. मौसम विभाग का कहना है कि एक हफ्ते बाद मॉनसून उत्तर की ओर शिफ्ट होगा और उत्तर भारत में जोरदार बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर के पूर्वोत्तर और पश्चिमोत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिस वजह से उत्तर भारत में अच्छी बारिश हो सकती यही.

पूर्वी राजस्थान और आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, ऐसे में 27 से 30 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा 26 से 30 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी मध्यम से तेज वर्षा के आसार हैं. 28 जुलाई को दिल्ली में भी मूसलाधार बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के डायरेक्टर एम मोहापात्रा ने बताया, ‘अब देश में बारिश में कमी आएगी लेकिन उत्तर भारत में ज्यादा बारिश होगी, एक हफ्ते में देश के अन्य हिस्सों में कमजोर मॉनसून देखने को मिलेगा.’

 

Advertisement