सोमवार को पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादी मारे गए थे।
Maha Kumbh 2025: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीएम योगी को धमकी दी है कि इस बार का महाकुंभ हिन्दू आतंकवाद के लिए आखिरी होगा। उसने तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि सिखों पर जुर्म का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। अब इसे लेकर संत महात्मा भड़क गए हैं। अखाड़ा परिषद ने भी सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू को आड़े हाथों लिया है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि पन्नू नाम का आदमी अगर हमारे महाकुंभ में आया तो फिर इसे मार-मारकर भगा देंगे। इस तरह के पागल हमने सैकड़ों देखे हैं। जितने भज सिख और हिंदू हैं सब एक हैं। पन्नू की विभाजन वाली बात सही नहीं है। सनातन धर्म को बचाए रखने में सिख समाज का भी योगदान है। हमारे यहां के नागा साधुओं की तरह उनके यहां भी नागा साधु होते हैं। ऐसे में हम पन्नू जैसे पागलों को गंभीरता से नहीं लेते हैं।
आपको बता दें कि सोमवार को पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादी मारे गए थे। इसके बाद पन्नू ने धमकी दी कि महाकुंभ में तीन प्रमुख तिथियों 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को हिंदू आतंकवाद को खत्म कर दिया जाएगा। यह हिंदू आतंकियों के लिए आखिरी महाकुंभ होगा।
प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के सरगना पन्नू को भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित कर रखा है। पन्नू ने तीन तारीखें 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी का जिक्र करते हुए कहा कि महाकुंभ में हम इसका बदला लेंगे। 2025 के महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। सिखों के साथ हो रहे अन्याय का एक ही हल है कि अलग खालिस्तान बने। उसने पीएम मोदी, योगी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी अपशब्द कहा।