“नफरत नहीं हम मोहब्बत के साथ सरकार चलाते हैं” – बोले नीतीश के मंत्री

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध और हत्या की घटनाओं से निपटने के लिए योगी मॉडल लागू करने की बात चल रही है। इधर जदयू ने बिहार में योगी मॉडल के मुद्दे पर कहा कि “हम लोग नफरत से नहीं बल्कि प्यार से सरकार चलाते हैं।” दरअसल, बिहार में पिछले दो दिनों में तीन बड़े अपराध […]

Advertisement
“नफरत नहीं हम मोहब्बत के साथ सरकार चलाते हैं” – बोले नीतीश के मंत्री

Amisha Singh

  • April 14, 2023 7:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध और हत्या की घटनाओं से निपटने के लिए योगी मॉडल लागू करने की बात चल रही है। इधर जदयू ने बिहार में योगी मॉडल के मुद्दे पर कहा कि “हम लोग नफरत से नहीं बल्कि प्यार से सरकार चलाते हैं।” दरअसल, बिहार में पिछले दो दिनों में तीन बड़े अपराध हो चुके हैं। पहले बुधवार को मोतिहारी में ICICI बैंक से दिनदहाड़े 48 लाख रुपए लूट लिए गए। फिर गुरुवार को सारण में पंजाब नेशनल बैंक को लूटने आए अपराधियों ने दो होमगार्ड की हत्या कर 12 लाख रुपये लूट लिए थे। इसके बाद वैशाली के लालगंज में दलित नेता राकेश पासवान के घर में घुसकर अपराधियों ने हत्या कर दी। इसके बाद उनके समर्थकों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया।

➨जदयू नेता बोले- “यूपी में क्या हो रहा है?”

मालूम हो कि लगातार हो रही अपराध की घटनाओं के बाद सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में जब नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे एक एजेंडे के तौर पर देखा और कहा कि हत्याएं क्यों हो रही हैं, किस वजह से यह जमीन विवाद था या कोई और वजह? पहले मामला जान लें। इसके साथ ही अशोक चौधरी ने पूछा कि यूपी में क्या चल रहा है? साथ ही अशोक चौधरी ने दलित नेता राकेश पासवान की हत्या पर कहा कि सरकार ने मामले का संज्ञान लिया है। हम इस पर एक्शन लेंगे। हत्या क्यों की गई इसका पता लगाया जा रहा है।

 

 

➨हम लोग “प्यार” से सरकार चलाते हैं

दूसरी ओर, पूछे जाने पर भाजपा नेता कह रहे हैं कि CM नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीखना चाहिए कि कानून व्यवस्था कैसे बनाए रखी जाती है। बिहार में योगी मॉडल लागू होना चाहिए। इस सवाल पर नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, हम प्यार और मोहब्बत से सरकार चलाने वाले लोग हैं।” इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था कि अगर बिहार में भाजपा की सरकार बनती है तो पुलिस को फ्री हैंड होगा और उत्तरप्रदेश की तर्ज पर एनकाउंटर किया जाएगा। सम्राट चौधरी ने बिहार में योगी मॉडल लागू करने का ज़िक्र किया था।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement