October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बर्बाद हो गए हम! योगी के सामने बिलखकर रोये गोपाल मिश्रा के पिता, 2 महीने की दुल्हन को देखकर फटा कलेजा
बर्बाद हो गए हम! योगी के सामने बिलखकर रोये गोपाल मिश्रा के पिता, 2 महीने की दुल्हन को देखकर फटा कलेजा

बर्बाद हो गए हम! योगी के सामने बिलखकर रोये गोपाल मिश्रा के पिता, 2 महीने की दुल्हन को देखकर फटा कलेजा

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : October 15, 2024, 8:12 pm IST
  • Google News

लखनऊ। प्रदेश के बहराइच में दुर्गा विसर्जन के दौरान ब्राह्मण युवक की हत्या के बाद से हालात बेकाबू हो गए हैं। हजारों की संख्या में बेकाबू भीड़ ने अस्पताल में आग लगा दी। कई शोरूम-दुकानों को फूंक दिया गया। गाड़ियां जलाई गई। पूरे जिले को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। इसी बीच प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।

 

इंसाफ दीजिए

सीएम योगी ने लखनऊ में बहराइच घटना के मृतकों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान पीड़ित परिवार की स्थिति को देखकर सीएम योगी भी शांत दिखे। बेचारा बूढ़ा गरीब बाप बार-बार गमछा से अपने आंसू को पोछ रहे थे। मां ऐसे बिलख रही थी कि सांस तक नहीं ले पाई और महज 85 दिनों की दुल्हन का हाल देखकर सबकी आँखे नम थी। उसे किसी चीज का सुध तक नहीं था। रामगोपाल मिश्रा के पिता कैलाश नाथ सीएम योगी के सामने फफक कर रो रहे थे और इन्साफ की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरा तो पूरा परिवार बर्बाद हो गया, जवान बेटा खो दिया है। सीएम योगी ने उन्हें आश्वासन दिया कि दंगाइयों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी।

 

उनलोगों का भी बहे खून

सीएम योगी से मिलने से पहले रामगोपाल की पत्नी ने कहा कि जिस तरह से मेरे पति को मारा गया है। वैसे ही उन लोगों को भी मारा जाए। हमें मुख्यमंत्री से इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए। रोली मिश्रा ने कहा कि वो पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। जब तक उनलोगों को सजा नहीं मिल जाती, जैसे मेरे पति का खून बहा है, वैसे उनका भी खून बहे। जब तक इसी तरह उनलोगों का खून नहीं बहता तब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा। सजा मिलते ही मेरे पति और परिवार को शांति मिल जाएगी।

जानिए पूरा मामला

पूरा मामला हरदी थाने के रेहुआ मंसूर गांव का है। रविवार शाम को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए भीड़ पर महराजगंज बाजार में मुसलमानों ने पथराव कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें रेहुआ मंसूर गांव के 22 साल के राम गोपाल मिश्रा को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। एक अन्य शख्स बुरी तरह से घायल है। राम गोपाल की शादी को सिर्फ 4 महीने हुए थे। परिजन आरोप लगा रहे कि मुसलमानों की भीड़ ने खींचकर बाहर निकाला पर फिर गोली मार दी।

 

जब तक उनका खून नहीं बहता इंसाफ नहीं मिलेगा, योगी से मिलने से पहले गोपाल मिश्रा की पत्नी ने बता दिए इरादे

जब तक उनका खून नहीं बहता इंसाफ नहीं मिलेगा, योगी से मिलने से पहले गोपाल मिश्रा की पत्नी ने बता दिए इरादे

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन