Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • WBBSE Class 10 date sheet 2019: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं परीक्षा 2019 का टाइम टेबल जारी, ऐसे करें चेक

WBBSE Class 10 date sheet 2019: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं परीक्षा 2019 का टाइम टेबल जारी, ऐसे करें चेक

WBBSE Class 10 date sheet 2019: काफी इंतजार के बाद वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने 10वीं क्लास की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया है. एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र विभाग की वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल के अलावा अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
WBBSE Class 10 date sheet 2019
  • January 30, 2019 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. WBBSE Class 10 date sheet 2019: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने 10वीं एग्जाम डेड सीट जारी कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड एक सप्ताह के भीतर ही एडमिट कार्ड जारी करेगा. एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड कोलकाता ऑफिस से ले सकते हैं. क्लास 10वीं का एग्जाम 12 फरवरी से 22 फरवरी तक होगा.

WBBSE के अध्यक्ष कल्यानमोय गांगुली की माने तो 02 फरवरी तक एडमिट कार्ड के लिए हाल टिकट जारी हो जाएगा. एडमिट कार्ड में करेक्शन की प्रक्रिया 8 फरवरी तक चलेगी. छात्रों के एडमिट कार्ड का करेक्शन बोर्ड ऑफिस कोलकाता में होगा. इसके लिए अलावा और कही भी एडमिट कार्ड का करेक्शन नहीं किया जाएगा. एडमिट कार्ड के लिए हाल टिकट लेना जरूरी होगा. परीक्षा के लिए राज्य में 200 से ज्यादा सेंटर बनाएं गए हैं. नकल रोकने के लिए इस बार बोर्ड ने कई तरह के पुख्ता इंतजाम किया है. पिछड़े इलाके वाले सेंटरों पर पुलिस की भी तैनाती की जाएगी.

How to check Class 10 Board exam date sheet (कैसे चेक करे डेट सीट)

10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम की तारीख चेक कर सकते हैं. विभाग की साइट पर परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है. विभाग की मानें तो हर दिन एक पेपर होगा जिसका समय 11:45 से 3 बजे दोपहर तक होगा. इस बार WBBSE की माध्यमिक परीक्षा में राज्य से लगभग 2 लाख छात्र पेपर देंगे. फिजिकल एजुकेशन, सोशल सर्विस एंड वर्क का पेपर मार्च में होगा. इस वर्ष बोर्ड ने टाइम टेबल देरी से जारी किया है. 

DSSSB Recruitment 2019: दिल्ली में जूनियर इंजीनियर के 246 पदों के लिए वैकेंसी, जानें अहम जानकारियां @ dsssbonline.nic.in

DU Journalism exam 2018: जल्द जारी होगा दिल्ली विश्वविद्यालय पत्रकारिता प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट @ dsj.du.ac.in

Tags

Advertisement