पटना, बिहार सरकार अब पानी पर टैक्स लगाने की तैयारी में है. अगले तीन महीनों में बिहार के सभी निकायों में वाटर टैक्स शुरू हो जाएगा. इस वाटर टैक्स की वसूली पेयजल उपयोग शुल्क नीति 2021 के तहत की जाएगी, बिहार में फिलहाल पानी मुफ्त है, लेकिन अब सरकारी पेयजल का कनेक्शन लेने वालों को […]
पटना, बिहार सरकार अब पानी पर टैक्स लगाने की तैयारी में है. अगले तीन महीनों में बिहार के सभी निकायों में वाटर टैक्स शुरू हो जाएगा. इस वाटर टैक्स की वसूली पेयजल उपयोग शुल्क नीति 2021 के तहत की जाएगी, बिहार में फिलहाल पानी मुफ्त है, लेकिन अब सरकारी पेयजल का कनेक्शन लेने वालों को इसके बदले टैक्स देना होगा. यानी अब बिहार वासियों पर महंगाई की मार पड़ने वाली है, पटना नगर निकाय के साथ बिहार के सभी निकाय पेयजल उपयोग शुल्क नीति 2021 के तहत जल्द ही पानी पर कर वसूलेंगे. बिहार के सभी निकायों में करीब 1 करोड़ लोगों ने पानी का कनेक्शन लिया हुआ है, अब इन लोगों को टैक्स देना होगा.
नगर निगम विभाग ने पानी पर टैक्स वसूलने के लिए पूरा खांका तैयार कर लिया है, अगले तीन महीनों में लोगों के घर पानी का बिल आना शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि पानी के ऊपर टैक्स अप्रैल से ही लगाया जाएगा, वाटर टैक्स प्रॉपर्टी टैक्स के आधार पर लगाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक जिन लोगों के घर में नल का कनेक्शन है और वो प्रॉपर्टी टैक्स भी देते हैं उन्हीं लोगों से पानी पर टैक्स वसूला जाएगा. दूसरी तरफ अगर किसी के घर में नल का कनेक्शन नहीं है और प्रॉपर्टी टैक्स देते हैं तो उनसे पानी पर टैक्स नहीं वसूला जाएगा.
जानकारी के मुताबिक जो लोग 1000 रुपये तक प्रॉपर्टी टैक्स देते हैं उनसे हर महीने चालीस रुपये के हिसाब से सालाना चार सौ अस्सी रूपये टैक्स वसूले जाएंगे. अगर कोई 1001 से 2000 रुपये तक प्रॉपर्टी टैक्स देता है तो उससे 65 रुपये महीने के हिसाब से सालाना 780 रुपये वसूल किए जाएंगे. और जो लोग 2001 रुपये से 3000 रुपये तक प्रॉपर्टी टैक्स देते हैं उनसे महीने के 120 रुपये के हिसाब से सालाना 1440 रुपये टैक्स वसूला जाएगा.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें