नई दिल्ली: दिल्ली के मुनक नहर बैराज के टूटे हिस्से में मरम्मत का काम पूरा हो गया है. इस बात की जानकारी जलमंत्री आतिशी ने शनिवार को दी थी. उसके बाद रविवार को मुनक नहर में पहले की तरह सामान्य जल प्रवाह भी कर दिया गया है. आपको बता दें कि 11 जुलाई को तटबंध टूटने की वजह से मुनक नहर का पानी आसपास के क्षेत्रों में घुस गया था. इससे डीजीबी का जल उपचार संयंत्र की आपूर्ति भी प्रभावित हुई थी.
मुनक नहर का बैराज टूटने से बवाना की जेजे कॉलोनी में पानी घुस गया था. इसी वजह से काफी लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे. इस संबंध में मंत्री आतिशी ने कहा था कि मुनक नहर की एक उप-शाखा में दरार आने से ऐसा हुआ है. आतिशी ने उस समय कहा था कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी मुनक नहर की देखभाल करने वाले हरियाणा सिंचाई विभाग के साथ काम कर रहे हैं. फिलहाल नहर की दूसरी उप-शाखा में पानी की दिशा में परिवर्तन किया गया है. मरम्मत का काम समाप्त होते ही मुनक नहर की टूटी हुई उप-शाखा शुरू हो जाएगा. शनिवार को उन्होंने कहा था कि मुनक नहर का काम अब पूरा हो गया है. जल्द ही मुनक नहर में पहले की तरह बहाल होने की संभावना है.
मुनक नहर बैराज में दरार आने के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आईटीओ ड्रेन का मुआयना किया था. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को यमुना का जल बढ़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…