नई दिल्ली : यमुना में तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली समेत अन्य राज्यों में बीते दिनों भारी बारिश ने तबाही मचाई थी. हरियाणा के हथनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जिसके चलते यमुना में जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने 15 और 16 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया है. यमुना में लगातार पानी बढ़ रहा है जिसके चलते प्रशासन ने यमुना के आसापास धारा 144 लागू कर दी है. बुधवार के शाम 6 बजे यमुना में पानी 207.81 मीटर तक पहुंच गया है इससे पहले 1978 में 207.49 मीटर तक पानी पहुंचा था.
यमुना में लगातार पानी बढ़ रहा है. जिसके चलते दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है. दिल्ली सरकार ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. यमुना नदी में अगर पानी 205.33 मीटर से ऊपर पहुंच जाता है तो खतरे के निशान को पार कर जाता है. बता दें कि अभी तक 16 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जिसके चलते यमुना में पानी बढ़ रहा है. जैसे-जैसे यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है वैसे-वैसे दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ने पर दिल्ली में लगातार बाढ़ का खतरा बना हुआ है.
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने गृहमंत्री शाह को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने कहा है कि राजधानी में पिछले 3 दिनों से बारिश नहीं हुई है. फिर भी यहां पर यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हथिनीकुंड से लगातार पानी छोड़ने की वजह से दिल्ली में बाढ़ का खतरा हमेशा बना रह रहा है. ऐसे में हथिनीकुंड से एक सीमित मात्रा में पानी छोड़ा जाए, ऐसा करने से यमुना का जलस्तर और नहीं बढ़ेगा.
Delhi Murder: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास टुकड़ों में मिली लड़की की लाश, बिखरे मिले अंग
तमिलनाडु के थिरुपुरुर स्थित श्री कंडास्वामी मंदिर में एक व्यक्ति को दान देने के दौरान…
कभी महाकुम्भ मेले में आ के देखिए... चाय तो बहुत पीते हैं लेकिन असली चाय…
मैमनसिंह और दिनाजपुर क्षेत्र में तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को तोड़ दिया गया।…
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इसके मलबे में…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…