चंडीगढ़। एक अप्रैल यानी आज से नया वित्त वर्ष 2024-25 शुरू हो गया है। सोमवार से चंडीगढ़ में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। यहां पानी के दाम पांच फीसदी बढ़ गए हैं। साथ ही हाल ही में बढ़ाए गए डीसी रेट भी आज से लागू हो जाएंगे। इसके अलावा भी कई सेवाओं में शुल्कों में […]
चंडीगढ़। एक अप्रैल यानी आज से नया वित्त वर्ष 2024-25 शुरू हो गया है। सोमवार से चंडीगढ़ में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। यहां पानी के दाम पांच फीसदी बढ़ गए हैं। साथ ही हाल ही में बढ़ाए गए डीसी रेट भी आज से लागू हो जाएंगे। इसके अलावा भी कई सेवाओं में शुल्कों में एक अप्रैल से संशोधन होगा। गर्मियां आने के साथ ही पानी बर्बाद करने पर भी इसी महीने से चालान कटने शुरू हो जाएंगे।
एक अप्रैल यानी आज से पानी के दाम पांच फीसदी बढ़ गए हैं। ये बढ़ोतरी अगले बिलिंग साइकिल में दिखाई देगी। बता दें कि मेयर कुलदीप कुमार ने रेट में बढ़ोतरी का विरोध किया था तथा सेक्रेटरी लोकल गवर्नमेंट को पत्र लिखकर दाम बढ़ाने से रोकने की मांग की थी लेकिन उनकी मांग से कोई असर नहीं हुआ। प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, एक अप्रैल से पांच फीसदी पानी के दाम बढ़ाने को लेकर पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।
1-15 लीटर 3.15 रुपये 3.31 रुपये
16-30 लीटर 6.30 रुपये 6.62 रुपये
31-60 लीटर 10.50 रुपये 11.03 रुपये
60 लीटर से अधिक 21.30 रुपये 22.05 रुपये