लखनऊ: देश के अलग-अलग स्थानों में होने वाली तेज बारिश से भले ही अलग अलग राज्यों में बाद जैसी हालत बनी हुई है, लेकिन कानपुर में बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं
लखनऊ: देश के अलग-अलग स्थानों में होने वाली तेज बारिश से भले ही अलग अलग राज्यों में बाढ़ जैसी हालत बनी हुई है, लेकिन कानपुर में बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी कानपुर में गंगा का जल स्तर लगतार बढ़ रहा है और खतरे के निशान के करीब पर हैं. इससे प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और गंगा के किनारे बसे गांवों को खतरे के लिहाज से उन्हें हिदायत बरतने की बात कर रही है.
पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश का असर अब कानपुर में दिख रहा है. कानपुर में गंगा का जल स्तर उतार-चढाव की स्थिति बनी हुई है. कानपुर में हर रोज लगभग 15 से 20 सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा है, जिससे जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है, कानपुर के गंगा बैराज पर दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक आज यानी 2 अगस्त को 113.08 मीटर पनी है.
वहीं कानपुर में गंगा का जल स्तर हर रोज बढ़ रहा है. बढ़ते पानी की वजह से नरौना डैम से खतरा लगातार बढ़ रहा है और बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं. वहीं 11.396 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की बात सामने आई है और इसको ध्यान में रखते हुए गंगा बैराज के बहुत से गेट खोल दिए गए हैं.
Also read…