Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में पानी का संकट: लगातार घट रहा है वजीराबाद संयंत्र में जल, बताई क्या है मुख्य वजह

दिल्ली में पानी का संकट: लगातार घट रहा है वजीराबाद संयंत्र में जल, बताई क्या है मुख्य वजह

नई दिल्ली: दिल्ली में पानी की समस्या रुकने की नाम नहीं ले रही है. इससे दिल्लीवासियों को काफी परेशानी हो रही है. जल संकट के बीच लगातार वजीराबाद जल शोधन संयंत्र में कमी देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि इसके पीछे की मुख्य वजह पानी की कमी है. वहीं बीते मंगलवार […]

Advertisement
दिल्ली में पानी का संकट: लगातार घट रहा है वजीराबाद संयंत्र में जल, बताई क्या है मुख्य वजह
  • June 12, 2024 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली में पानी की समस्या रुकने की नाम नहीं ले रही है. इससे दिल्लीवासियों को काफी परेशानी हो रही है. जल संकट के बीच लगातार वजीराबाद जल शोधन संयंत्र में कमी देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि इसके पीछे की मुख्य वजह पानी की कमी है. वहीं बीते मंगलवार को बिजली संकट भी संयंत्र पर भारी पड़ा है. इसके बावजूद संयंत्रों में तय क्षमता से अधिक जल शोधन हो रहा है.

पानी की हो रही है कमी

जानकारी मुताबिक वजीराबाद जल शोधन संयंत्र में बीते मंगलवार को 131 एमजीडी से घटकर 113.11 एमजीडी हुआ जो सामान्य से 17.89 एमजीडी कम है. वहीं अन्य शेष संयंत्रों की बात करें तो तय क्षमता से दो एमजीडी से अधिक हो रहा है. वहीं डीजेबी के समर एक्शन प्लान से जुड़े अधिकारी के मुताबिक दिल्ली में पानी की कमी हो रही है. इसके बावजूद वजीराबाद संयंत्र को छोड़ सभी अपनी तय क्षमता से ज्यादा जल शोधन कर रहे है. अधिकारी ने आगे बताया कि वजीराबाद जल संयंत्र पानी की कमी के कारण प्रभावित हो रहा है, लेकिन अन्य संयंत्र पहले जैसा तय क्षमता से अधिक पानी का शोधन कर रहे है.

LG ऑफिस ने आज सभी पत्रकारों को एक प्रेस रिलीज़ भेजा, प्रेस रिलीज़ के बाद दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने कहा कि उसमें मुझे बहुत गालियां दी हैं. मेरे बारे में बहुत ख़राब बातें कहीं है. मैं LG साहब से हाथ जोड़ के इतना ही कहूंगी कि आप और भाजपा वाले हमसे बहुत नफ़रत करते हैं, क्योंकि दिल्ली वाले बार-बार अपने बेटे अरविंद केजरीवाल को भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनाते हैं, लेकिन हमसे नफ़रत करते करते आपको दिल्ली वालों से नफ़रत हो गई है. आपने हमें जितनी गालियां देनी हैं, दे दीजिए, आपने हमें जितना बुरा भला कहना है, कह लीजिए, लेकिन हमसे नफ़रत की वजह से आप दिल्ली वालों के हक़ का पानी मत रुकवाइए. दिल्ली वाले पानी की कमी से बहुत परेशान हैं. अगर हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली को पानी दे देगी, तो सभी दिल्ली वालों को आराम मिलेगा.

यह भी पढ़ें-

CM जगन मोहन रेड्डी पर विवादित टिप्पणी करके बुरे फंसे चंद्रबाबू नायडू, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

Advertisement