Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • VIDEO: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर महिला ने फेंके अंडे, पुलिस ने हिरासत में लिया

VIDEO: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर महिला ने फेंके अंडे, पुलिस ने हिरासत में लिया

नवीन पटनायक बालासोर के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, तभी एक महिला ने उन पर अंडे फेंकने शुरू कर दिए. गनीमत रही कि यह अंडे उन्हें नहीं लगे

Advertisement
  • January 31, 2018 8:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बालासोर. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान महिला ने अंडे फेंके. पटनायक बालासोर के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, तभी एक महिला ने उन पर अंडे फेंकने शुरू कर दिए. गनीमत रही कि यह अंडे उन्हें नहीं लगे. उनके आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने अंडों को कैच कर लिया. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है.

जैसे ही नवीन पटनायक पर महिला ने अंडे फेंकने शुरू किए, उन्होंने अपना भाषण रोक दिया. इस समारोह में काफी तादाद में लोग मौजूद थे. इस घटना में समारोह में अफरा-तफरी मच गई. यह पहली बार नहीं है, जब मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर अंडे फेंके गए हैं. पिछले साल अक्टूबर माह में जब वह मयूरगंज जिले में रैली कर रहे थे तब भी उन पर अंडों से हमला हुआ था.

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था. अंडा फेंकने वाले की पहचान कांग्रेस के यूथ विंग के मेंबर के तौर पर हुई थी. यह युवक उसी कॉलेज का छात्र था, जिसके ग्राउंड में नवीन पटनायक रैली को संबोधित कर रहे थे. गौरतलब है कि अंडे फेंके जाने की घटना से दुखी होकर सीएम नवीन पटनायक ने इस मामले को विधानसभा में भी उठाया था.

Tags

Advertisement