मुंबई: महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया हाइवे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियो में हैं। इस वीडियो में एक घायल बाघ हाइवे के बीच लेटा हुआ है, जो कि बड़ी मुश्किल से सड़क के दूसरी तरफ जंगल में जाता दिख रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक कार से बाघ की जोरदार भिड़ंत हुई थी, जिसकी वजह से बाघ घायल हो गया। अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।
यह घटना नवेगांव नागजीरा अभयारण्य के पास का बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक घायल बाघ सड़क के बीचों-बीच बैठा है, जो कि सड़क के दूसरी तरफ जाने के लिए प्रयास कर रहा था। बाघ के पैरों में गंभीर चोटें आई जिसकी वजह से वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। हालांकि, उसने बहुत कोशिश की और सड़क के दूसरी ओर जंगल मे चला गया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह बाघ रात के वक्त इस हाइवे से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान यहां से एक क्रेटा कार तेज स्पीड से जा रही थी। तभी कार की टक्कर बाघ से हो गई। जिसकी वजह से बाघ के पैरों में चोट आई और वह घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर घायल बाघ को जल्दी में हॉस्पिटल ले गए, लेकिन वहां इलाज के दौरान ही बाघ ने दम तोड़ दिया। इस दौरान वहां मौजूद किसी दूसरे इंसान ने घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर साझा भी दिया। इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं, कुछ पशु प्रेमियों ने बाघ के साथ हुई इस घटना के लिए एक्शन लेने की बात कही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े-
बंदरों ने खाई 35 लाख रूपये की चीनी, अब अधिकारियों से वसूली जाएगी रकम
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…