गुरुवार रात दिल्ली स्थित कनाडा हाउस में जस्टिन ट्रुडो ने भांगड़ा किया. यहां उनके साथ उनकी पत्नी सोफी ट्रुडो भी मौजूद थीं
नई दिल्ली. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो इन दिनों भारत दौरे पर हैं. वह अमृतसर, मुंबई, अहमदाबाद और आगरा का दौरा भी कर चुके हैं. गुरुवार को जब वह दिल्ली पहुंचे तो उनका जमकर स्वागत हुआ. एक समारोह में कनाडा के प्रधानमंत्री ने भांगड़ा भी किया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. ट्रुडो को भारतीय संस्कृति से काफी प्यार है. कनाडा के पीएम के भांगड़ा डांस का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. गुरुवार रात दिल्ली स्थित कनाडा हाउस में ट्रुडो ने भांगड़ा किया. यहां उनके साथ उनकी पत्नी सोफी ट्रुडो भी मौजूद थीं. काली शेरवानी पहने ट्रुडो ने जब भांगड़ा किया तो कनाडा हाउस में लोग अपनी खुशी नहीं रोक पाए. यह पहली बार नहीं है, जब ट्रुडो ने लोगों को अपने डांस से प्रभावित किया हो. साल 2012 में जस्टिन ट्रुडो ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर इंडो-कनाडा एसोसिएशन ऑफ मॉन्ट्रियल द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में डांस किया था.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को द्विपक्षीय सम्मेलन शुरू होने से पहले हैदराबाद हाउस में कनाडा के समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, “रिश्तों में एक नई ऊर्जा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता से पहले हैदराबाद हाउस में जस्टिन टड्रो की अगुवाई की.” इस तस्वीर में दोनों नेता एक-दूसरे से हाथ मिला रहे हैं.
सम्मेलन के मद्देनजर दोनों पक्षों में विभिन्न क्षेत्रों में कई समझौते होने की उम्मीद है. इससे पहले राष्ट्रपति भवन में औपचारिक समारोह में मोदी ने गले लगाकर ट्रूडो का स्वागत किया.
देखें वीडियो:
Pretty girl, Justin Trudeau comes all the way from Canada to do Bhangra in India. pic.twitter.com/r8tihEvPsv
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) February 22, 2018
पहले भी किया है डांस: