Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आसमान में गरजेंगे जंगी जहाज, युद्धकाल से निपटेंगे सिविल वॉलेंटियर; गोरखपुर में आज मॉक ड्रिल

आसमान में गरजेंगे जंगी जहाज, युद्धकाल से निपटेंगे सिविल वॉलेंटियर; गोरखपुर में आज मॉक ड्रिल

गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके के आज शाम 5:00 बजे शहर के दक्षिणी छोर यानी तारामंडल इलाके में पूरी तरह ब्लैकआउट हो जाएगा। ब्लैकआउट के साथ ही आसमान में लड़ाकू विमानों की गर्जना भी सुनाई देगी। नागरिक सुरक्षा को लेकर योगी सरकार की ओर से यह मॉक ड्रिल कराई जा रही है।

Advertisement
Gorakhpur Mockdrill
  • December 5, 2024 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊः मिडल ईस्ट में युद्ध थमने का नाम नही ले रहा। पूरी दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ी है। सभी देश युद्ध और आपातकाल से बचने के लिए अपनी-अपनी तैयारियां भी कर रहे हैं। ऐसे में यूपी के गोरखपुर में युद्ध जैसे हालात से बचने के लिए नागरिक सुरक्षा, वायुसेना, अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के समन्वय से गुरुवार 5 दिसंबर को मॉक ड्रिल की जाएगी।

आसमान में गरजेंगे लड़ाकू विमान

गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके के आज शाम 5:00 बजे शहर के दक्षिणी छोर यानी तारामंडल इलाके में पूरी तरह ब्लैकआउट हो जाएगा। ब्लैकआउट के साथ ही आसमान में लड़ाकू विमानों की गर्जना भी सुनाई देगी। इसी बीच तेज धमाके की आवाज भी सुनाई देगी। बम जैसे धमाके की आवाज में पटाखे जलाकर युद्ध जैसे हालात का प्रदर्शन किया जाएगा। नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डन युद्ध में घायल लोगों को बचाते नजर आएंगे।

इस बीच सर्किट हाउस क्षेत्र में जोरदार धमाका होगा। लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सूचना देने के लिए सायरन बजेगा। नागरिक सुरक्षा कोर की टीम लोगों की मदद करेगी और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाएगी। तेज धमाके से लोगों के कान के पर्दे न फटें, इसके लिए उन्हें जमीन पर लेटकर दोनों हाथों से कान ढकने होंगे। अगर वे किसी कारण से बाहर नहीं निकल पाते हैं तो उन्हें बचने के लिए टेबल और तख्त के नीचे छिपना होगा।

लोगों को सुरक्षित बचाना का अभ्यास होगा

नागरिक सुरक्षा को लेकर योगी सरकार की ओर से यह मॉक ड्रिल कराई जा रही है, जिसका उद्देश्य कठिन परिस्थितियों में सार्वजनिक बचाव और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता को परखना है। इस अभ्यास में आग बुझाने, घायलों को प्राथमिक उपचार देने और संभावित वायुसेना हमले के दौरान इमारतों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रदर्शन किया जाएगा।

Also Read- देवेंद्र फडणवीस आज लेंगे CM पद की शपथ, होम मिनिस्ट्री पर टिकी सबकी नजर

Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस सरकार के शपथ ग्रहण में कौन-कौन नेता होंगे शामिल?

Advertisement