Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में फिर से भारी बारिश की चेतावनी, जारी हुआ रेड अलर्ट

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में फिर से भारी बारिश की चेतावनी, जारी हुआ रेड अलर्ट

देहरादून: पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से आज फिर उत्तराखंड के 4 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की सम्भावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसको देखते हुए मौसम विभाग के अधिकारीयों ने लोगों से अपील […]

Advertisement
Uttarakhand Weather Alert
  • July 16, 2023 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

देहरादून: पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से आज फिर उत्तराखंड के 4 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की सम्भावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसको देखते हुए मौसम विभाग के अधिकारीयों ने लोगों से अपील की है कि घर पर ही रहें साथ ही विभागीय नोडल अधिकारियों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.

4 जिलों में है बारिश का अलर्ट

देश भर में हो रही भारी बारिश के बीच IMD ने रविवार को उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने पौड़ी ,हरिद्वार देहरादून और टिहरी, जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

IMD के निदेशक ने क्या कहा

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने अलर्ट को लेकर कहा कि 17 जुलाई को , हरिद्वार, चंपावत, देहरादून, टिहरी, पौड़ी,ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वही 18 जुलाई को बारिश में थोड़ी कमी आने की सम्भावना है इसको देखते हुए 18 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

प्रशासन को किया गया अलर्ट

16 और 17 जुलाई को बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया है. इस चेतावनी को देखते हुए सरकार द्वारा सम्बंधित नोडल अधिकारी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं, साथ ही लोक निर्माण विभाग को भी सड़क बाधित होने पर तत्काल खुलवाने को कहा गया है वहीं पर्यटकों को लेकर भी सूचना दी गई है कि संवेदनशील स्थानों की ओर न जाए.

Advertisement