Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर बंगाल के मुर्शीदबाद में जारी हिंसा के बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आये तो इनका घंटे भर में इलाज कर देंगे। अगर मस्जिदें नहीं रहेंगी तो लोग नमाज कहाँ पढ़ेंगे? कब्रिस्तान नहीं होगा तो लाश कहाँ दफ़न किया जाएगा। ईदगाह की तो बात ही न किया जाए।
वक्फ बिल स्वीकार नहीं
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया मुस्लिम मिल्ली काउंसिल के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम को संविधान पर हमला बताते हुए कहा कि इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। बीजेपी ने संविधान की आत्मा कुचलने की कोशिश की है।
मुसलमानों की हिफाजत जरूरी
इमरान मसूद ने मुस्लिम समुदाय से कानूनी दायरे में रहकर इस बिल का विरोध करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा कानून व्यवस्था को बीजेपी ही बिगाड़ती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह लड़ाई सिर्फ मुसलमानों की हिफाजत की नहीं है, बल्कि संविधान की हिफाजत की भी है।
मुर्शिदाबाद हिंसा पर क्या बोले मसूद
मुर्शिदाबाद हिंसा बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि वे सभी प्रकार की हिंसा के खिलाफ हैं और देश में सभी समुदायों को एक साथ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की खूबसूरती इसकी विविधता में है, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाईचारे के साथ रहते हैं।
मुर्शिदाबाद से नंगे पांव भागे 500 हिंदू, कहा- मोदी जी हमें बचा लो, सीएम ममता ने फेरा मुंह