नई दिल्ली, Wage Labourer Became Model रातों रात किस्मत कैसे बदलती है इसका ताज़ा उदाहरण केरल से है. जहां 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर को कहां पता था कि वह रातों रात एक मॉडल बन जाएगा और उसकी किस्मत ऐसी चमक जाएगी.
कुछ लोगों की किस्मत किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं होती. फिल्मों में जैसे एक व्यक्ति रातों-रात गंगुतेली से राजा भोज बन जाता है. वैसा ही हुआ, पुरानी लुंगी, गन्दी कमीज पहन कर रोज़ मजदूरी करने वाले इस दिहाड़ी मजदूर को देखने वालों ने ऐसा कभी नहीं सोचा होगा कि यह भी कोई मॉडल बन सकता है. लेकिन ऐसा एक फोटोग्राफर ने सोचा जिसने रोज़ कमाने खाने वाले इस शख्स में एक मॉडल को ढूंढ निकाला. अब उनके पास कई मॉडलिंग के ऑफर भी आ रहे हैं अपने काम के साथ-साथ मम्मिक्का मॉडलिंग भी कर रहे हैं.
शख्स का नाम मम्मिक्का है. 60 वर्षीय मम्मिक्का केरल में दिहाड़ी पर मजदूरी करता है. पर अब उसे देख ऐसा कोई नहीं कह सकता की वह किसी मजदूरी से अपने दिन की शुरुआत करता होगा. इंटरनेट पर मम्मिक्का की जो तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं इसे देख कोई बड़ा मॉडल भी उनसे जलन महसूस करने लगेगा. ब्रांडेड चश्मा, सूट और स्टाइलिश बालों और दाढ़ी के साथ मम्मिक्का की तस्वीरों और मेकओवर ने इंटरनेट और सोशल मीडिया यूज़र्स के तो होश ही उड़ा दिए है. साथ ही अपने तेवर को लेकर वह भी किसी सुपर मॉडल से कम नहीं लग रहे हैं.
वायरल बनाने वाले फोटोग्राफर का नाम शारिक वायलिल (Shareek Vayalil) है. शारिक कोझिकोड में रहते हैं जहां एक दिन उनकी नज़र मम्मिक्का पर पड़ी जिसमें उन्हें साउथ एक्टर विनायकन दिखे. फिर होना क्या था, शारिक के पास जो लेकल फार्म का असाइनमेंट था उसे लेकर उन्होने मम्मिक्का को एक मेकओवर दिया और उनका फोटोशूट किया. जिसे लेकर अब इंटरनेट पर लोग दीवाने हो रहे हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…