Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Nikay Chunav : गाजियाबद में दूसरे चरण में होगा मतदान, 11 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित

UP Nikay Chunav : गाजियाबद में दूसरे चरण में होगा मतदान, 11 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित

लखनऊ : निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. गाजियाबाद में दूसरे चरण में मतदान होगा. 11 मई को गाजियाबद में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इसकी घोषणा जिले के डीएम ने की. […]

Advertisement
गाजियाबद में सार्वजनिक अवकाश घोषित
  • May 3, 2023 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. गाजियाबाद में दूसरे चरण में मतदान होगा. 11 मई को गाजियाबद में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इसकी घोषणा जिले के डीएम ने की. 11 मई को जिला कोर्ट भी बंद रहेगा.

दो दिन ऑनलाइन तरीके से होगी पढाई

गाज़ियाबाद में स्कूली बच्चों को अगले दो दिनों के लिए स्कूल नहीं जाना पड़ेगा उन्हें ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जाएगा. इस दौरान सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी. दरअसल आने वाले चुनावों के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बसों का अधिग्रहण किया जाएगा। गाज़ियाबाद के स्कूलों में आगामी 9, 10 तारीख में ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी. बता दें, 11 तारीख को गाजियाबाद में निकाय चुनाव को लेकर मतदान करवाया जाएगा. इसी कड़ी में 2 दिन स्कूलों में जिला विद्यालय निरीक्षक ने ऑनलाइन पढ़ाई कराए जाने का आदेश जारी किया है.

दरअसल उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर गाज़ियाबाद जिले में नगर निगम समेत 8 निकाय में 11 मई को मतदान करवाया जाएगा. 09 मई को मतदान के लिए 1500 से ज्यादा बसों को पोलिंग सेंटर पर खड़ा किया जाएगा जिसमें 900 स्कूली वाहन भी शामिल किए गए हैं. बसों की कमी के कारण स्कूलों को बंद रख कर स्कूली बसों का इस्तेमाल निकाय चुनाव के लिए किया जा रहा है. वहीं छात्रों की पढाई पर इससे कोई असर ना हो इसका ध्यान रखते हुए गाजियाबाद शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि इस दौरान स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी. बता दें, 11 मई को सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा इसलिए सभी स्कूलों में केवल दो दिन के लिए ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी.

NCP Chief: शरद पवार के जाने पर अजित नहीं ये नेता संभालेगा पार्टी की कमान, ऐसे होगा चुनाव


Advertisement