Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र के 288 सीटों पर वोटिंग कल, दांव पर कई सियासी दिग्गजों की किस्मत

महाराष्ट्र के 288 सीटों पर वोटिंग कल, दांव पर कई सियासी दिग्गजों की किस्मत

पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस को और NCP के हिस्से में 54 सीटें आई थी।

Advertisement
Maharashtra Election 2024
  • November 19, 2024 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड की 12 जिलों की 38 सीटों पर कल वोटिंग होगी। महाराष्ट्र में 6 बड़ी पार्टियां दो गठबंधन से जुड़कर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी की अगुआई में शिवसेना( शिंदे गुट) और अजित पवार की एनसीपी चुनाव लड़ रही है। वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस महा विकास अघाड़ी बनकर चुनावी मैदान में है।

पिछले चुनाव का परिणाम

पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस और NCP के हिस्से में 54 सीटें आई थी। बीजेपी-शिवसेना को बहुमत मिल गया था लेकिन सीएम पद को लेकर गठबंधन टूट  गया। 23 नवंबर, 2019 को देवेंद्र फडणवीस सीएम और अजित पवार डिप्टी सीएम बने लेकिन बहुमत नहीं होने की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद शिवसेना- एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सत्ता में आई। उद्धव ठाकरे सीएम बने लेकिन ढाई साल बाद NCP में बगावत होने से सरकार गिर गई।

महायुति में सीट बंटवारा-

बीजेपी- 149
शिवसेना( शिंदे)- 81
एनसीपी( अजीत पवार)- 59

महाविकास अघाड़ी-

कांग्रेस- 101
शिवसेना( उद्धव ठाकरे)- 95
एनसीपी( शरद पवार)- 86

 

 

इंदिरा को तलाक देकर मुस्लिम लड़की से निकाह करना चाहते थे फिरोज, कई औरतों से संबंध देखकर नेहरू ने घर से निकाला!

आश्रम में 75 साल के बूढ़े ने जिस बच्ची का किया था बलात्कार, उसने दिया बेटी को जन्म, माथा पीट रहे मां-बाप

Advertisement