नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई चुनावों का ऐलान कर दिया है। जहां 10 मई को 224 विधानसभा सीट वाले राज्य कर्नाटक में चुनाव होना है। वहीं यूपी की दो विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए 10 मई को यहां पर मतदान कराने की बात कही है। वहीं इसके परिणाम 13 मई को आएंगे।
बीजेपी शासित राज्य उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार विधानसभा और मिर्जापुर जिले की छानबी सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 10 मई को मतदान कराने का ऐलान किया है। वहीं इनके नतीजें 13 मई को आएंगे।
बता दें कि रामपुर के विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था। यहां की सीट से सपा नेता आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम विधायक थे, जिनकी विधायकी रद्द किए जाने के बाद ये सीट खाली हो गई थी। वहीं छानबी विधानसभा सीट पर अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) का कब्जा था। यहां से राहुल प्रकाश कोल विधायक थे। 2 फरवरी 2023 को उनकी कैंसर के कारण मौत हो गई, जिसके बाद छानबे विधानसभा सीट खाली हो गई।
गौरतलब है कि रामपुर की सीट काफी चर्चित विधानसभा सीट है। यहां पर सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम विधायक थे। तीन साल में दो बार अब्दुल्ला की विधायकी निरस्त हुई। पहली बार ये 2017 में रामपुर के स्वार सीट से निर्वाचित हुए थे। इस समय बसपा प्रत्याशी नवाब काजिम अली खां ने हाईकोर्ट में ये याचिका दायर की थी, कि अब्दुल्ला की उम्र 25 वर्ष से कम थी, इसको लेकर 16 दिसंबर 2019 को उनकी सदस्यता पहली बार रद्द कर दी गई। इसके बाद अब्दुल्ला ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देकर अपनी विधानसभा सदस्यता बहाल करा ली थी। अब्दुल्ला आजम की दूसरी बार विधानसभा सदस्यता 15 फरवरी 2023 को रद्द कर दी गई। दरअसल मुरादाबाद कोर्ट ने 13 फरवरी 2023 को अब्दुल्ला आजम को 15 साल पुराने मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…