जयपुर: राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. बता दें कि कांग्रेस के प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन की वजह से इस सीट पर 25 नवंबर को वोट नहीं डाले गए थे. श्रीगंगानगर जिले में आने वाली करणपुर विधानसभा सीट से गुरमीत सिंह कुन्नर वर्तमान विधायक थे. 15 नवंबर को दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था. कुन्नर को ब्रेन अटैक के बाद दिल्ली एम्स में एडमिट करवाया गया था.
कुन्नर के निधन के बाद करणपुर विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान नहीं हुआ. चुनाव आयोग ने कहा था कि इस सीट पर बाद में वोटिंग करवाई जाएगी. 25 नवंबर को राज्य की अन्य 199 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. बता दें कि राजस्थान में यह लगातार तीसरा विधानसभा चुनाव था जब राज्य की सभी 200 सीटों पर एक साथ वोट नहीं हुई थी. इससे पहले साल 2013 में चूरू सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के निधन के कारण और 2018 में रामगढ़ सीट से एक प्रत्याशी के निधन के बाद 199 विधानसभा सीटों पर ही चुनाव करवाए गए थे.
गुरमीत सिंह कुन्नर ने अपने सियासी सफर की शुरूआत सरपंच के रूप में की थी. इसके बाद वह साल 1998 में श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और जीते. फिर 2003 के चुनाव में हार मिलने के बाद कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया. जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की. फिर अशोक गहलोत की सरकार में वह कृषि विपणन राज्यमंत्री के पद पर रहे. साल 2013 के चुनाव में कुन्नर को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद 2018 में वे फिर जीते और विधानसभा पहुंचे.
वे अहंकार, झूठ और अज्ञानता से खुश रहें, लेकिन… कांग्रेस की हार पर PM मोदी का तंज
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…