Advertisement

हरियाणा की 90 सीटों पर वोटिंग आज, 1031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे 2 करोड़ वोटर

चंडीगढ़। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर आज यानी शनिवार को वोटिंग होगी। सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, अनिल विज और विनेश फोगट समेत 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला राज्य के 2 करोड़ वोटर करेंगे। सत्तारूढ़ भाजपा जहां हैट्रिक लगाने के बारे में सोच रही है तो वहीं […]

Advertisement
हरियाणा की 90 सीटों पर वोटिंग आज, 1031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे 2 करोड़ वोटर
  • October 5, 2024 6:48 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

चंडीगढ़। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर आज यानी शनिवार को वोटिंग होगी। सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, अनिल विज और विनेश फोगट समेत 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला राज्य के 2 करोड़ वोटर करेंगे। सत्तारूढ़ भाजपा जहां हैट्रिक लगाने के बारे में सोच रही है तो वहीं कांग्रेस 10 साल बाद वापसी करना चाहती है। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएंगे।

फोटो खींचने पर मनाही

मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पूरे राज्य में 20,632 मतदान केंद्र बनाए हैं। वोटिंग के दौरान फोटो खींचने और वीडियो रिकॉर्डिंग करने पर सख्त मनाही है। मतदाता वोटिंग के दौरान अपने साथ मोबाइल फोन भी नहीं ले जा पाएंगे।

डीजीपी  ने दी ये जानकारी

वहीं, हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने शुक्रवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। डीजीपी ने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पूरे राज्य में 60 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।जिसमें करीब साढ़े 29 हजार पुलिसकर्मी, 21 हजार होमगार्ड और 10 हजार एसपीओ शामिल हैं।इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की 225 कंपनियों को भी तैनात किया गया है।

सोशल मीडिया पर निगरानी

डीजीपी ने आगे बताया कि सोशल मीडिया के जरिए अफवाहों फैलाने वालों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही राज्य के हिस्ट्रीशीटर पुलिस के रडार पर है। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त से लेकर 4 अक्टूबर तक पुलिस ने कुल 51 करोड़ रुपये के सामानों की जब्ती की है।

Advertisement