मुंबई: महाराष्ट्र में विधान परिषद की 11 सीट के लिए 12 जुलाई को चुनाव होने हैं. महाराष्ट्र के अलग-अलग राजनीतिक दल विधान परिषद की 11 सीट के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी में जुटे हैं. चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए रिजॉर्ट पॉलिटिक्स में जुटी हैं. होटल में विधायकों को ठहराया गया है.
27 जुलाई को महाराष्ट्र विधान परिषद के 11 सदस्य अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं और उन सीटों को भरने के लिए यह चुनाव हो रहा है, ऐसे में सभी दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं. इस चुना में राजनीतिक दलों का बहुत कुछ दांव पर लगा है. बता दें कि इसमें विधायक निर्वाचक मंडल के सदस्य होते हैं.
बीजेपी ने 5 उम्मीदवारों में परिणय फूके, अमित गोरखे, सदाभाउ खोट, पंकजा मुंडे, योगेश तिलकर और उसकी सहयोगी शिंदे गुट की शिवसेना ने दो उम्मीदवारों- भावना गवली और पूर्व लोकसभा सदस्य कृपाल तुमाने को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि एनसीपी ने राजेश वितेकर और शिवाजीराव गरजे को टिकट दिया है. राज्य में विपक्षी पार्टी एमवीए ने तीन प्रत्याशी उतारे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा ही विधानपरिषद के इस चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल है. फिलहाल विधानसभा में इसकी संख्या 274 है. वहीं जीत के लिए प्रत्याशी को प्रथम वरीयता के 23 वोट हासिल करने होंगे. विधानसभा में 103 सदस्यों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि अजित पवार गुट की एनसीपी के पास 42, शिवेसना के पास 38 और कांग्रेस के पास 37 विधायक हैं. इसके अलावा एनसीपी (एसपी) के पास 10 और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना (यूबीटी) के पास 15 सदस्य हैं. सदन में अन्य दलों में बहुजन विकास आघडी के 3, समाजवादी पार्टी-एआईएमआईएम-प्रहार जनशक्ति पार्टी के दो-दो सदस्य हैं, जबकि पीडब्ल्यूपी, माकपा, स्वाभिमानी पक्ष, मनसे, आरएसपी, जनसुराज्य शक्ति पार्टी, क्रांतिकारी शेतकारी पक्ष के एक-एक सदस्य हैं. इसके अलावा 13 निर्दलीय विधायक भी हैं.
दोबारा न हो नीट परीक्षा…पेपर लीक मामले में केंद्र ने SC में दाखिल किया हलफनामा
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…