Repolling in West Bengal: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के बारासात और मथुरापुर लोकसभा सीटों के एक-एक बूथ पर दोबारा वोटिंग कराने का रविवार को आदेश दिया था। आज इन दोनों पोलिंग बूथों पर वोटिंग कराई जाएगी। निर्वाचन आयोग ने बताया कि आज सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक दोबारा वोटिंग कराये जाने का फैसला चुनाव अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और संबंधित पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया।
पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में वोटिंग के बाद हिंसा की घटना को देखते हुए चुनाव आयोग ने रविवार को राज्य में केंद्रीय बलों की लगभग 400 कंपनियों की तैनाती को 19 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद वर्तमान कानूनी व्यवस्था की हालात की समीक्षा करने के बाद आयोग द्वारा यह फैसला लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य के वह इलाके जो संवेदनशील है, वहां कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 19 जून तक केंद्रीय बल के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी। बैठक में इन बलों की तैनाती का प्रोग्राम भी तय किया गया। चुनाव आयोग ने इससे पहले केंद्रीय बलों के जवानों को मतगणना के दो दिन बाद यानी छह जून तक वहां तैनात करने का निर्णय किया था।
यह भी पढ़े-
शराब माफिया को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, कई थानों की पुलिस पहुंची
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…