Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पश्चिम बंगाल में दो पोलिंग बूथों पर आज दोबारा वोटिंग, हिंसा की वजह से लिया गया फैसला

पश्चिम बंगाल में दो पोलिंग बूथों पर आज दोबारा वोटिंग, हिंसा की वजह से लिया गया फैसला

Repolling in West Bengal: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के बारासात और मथुरापुर लोकसभा सीटों के एक-एक बूथ पर दोबारा वोटिंग कराने का रविवार को आदेश दिया था। आज इन दोनों पोलिंग बूथों पर वोटिंग कराई जाएगी। निर्वाचन आयोग ने बताया कि आज सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक दोबारा वोटिंग कराये जाने […]

Advertisement
पश्चिम बंगाल में दो पोलिंग बूथों पर आज दोबारा वोटिंग, हिंसा की वजह से लिया गया फैसला
  • June 3, 2024 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Repolling in West Bengal: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के बारासात और मथुरापुर लोकसभा सीटों के एक-एक बूथ पर दोबारा वोटिंग कराने का रविवार को आदेश दिया था। आज इन दोनों पोलिंग बूथों पर वोटिंग कराई जाएगी। निर्वाचन आयोग ने बताया कि आज सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक दोबारा वोटिंग कराये जाने का फैसला चुनाव अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और संबंधित पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया।

बंगाल के कुछ हिस्सों में हुई थी हिंसा

पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में वोटिंग के बाद हिंसा की घटना को देखते हुए चुनाव आयोग ने रविवार को राज्य में केंद्रीय बलों की लगभग 400 कंपनियों की तैनाती को 19 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद वर्तमान कानूनी व्यवस्था की हालात की समीक्षा करने के बाद आयोग द्वारा यह फैसला लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य के वह इलाके जो संवेदनशील है, वहां कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 19 जून तक केंद्रीय बल के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी। बैठक में इन बलों की तैनाती का प्रोग्राम भी तय किया गया। चुनाव आयोग ने इससे पहले केंद्रीय बलों के जवानों को मतगणना के दो दिन बाद यानी छह जून तक वहां तैनात करने का निर्णय किया था।

यह भी पढ़े-

शराब माफिया को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, कई थानों की पुलिस पहुंची

Advertisement