नई दिल्ली: 19 अप्रैल से भारत में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत 21 राज्यों में वोटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान सुबह से ही कई मतदान केंद्र पर भीड़ नजर आ रही है. गर्मी बढ़ने से पहले लोग वोट डालने की […]
नई दिल्ली: 19 अप्रैल से भारत में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत 21 राज्यों में वोटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान सुबह से ही कई मतदान केंद्र पर भीड़ नजर आ रही है. गर्मी बढ़ने से पहले लोग वोट डालने की कोशिश में लगे हैं. इतना ही नहीं जलपान से पहले लोग मतदान करते नजर आ रहे हैं.
राजस्थान के 12 जिलों में आज यानी 20 अप्रैल को वोट डाले जा रहे हैं. वहीं मतदान केंद्र पर कहीं नवविवाहित जोड़े वोट डालते नजर आ रहे हैं तो कहीं पहली बार मतदान करते युवा उत्साहित हो रहे हैं. इस दौरान जिसे जैसी सहूलियत हो रही है वैसे ही वह वोट डालने सेंटर पर पहुंच रहे हैं. वहीं बीकानेर के गाढ़वाल गांव के लोगों को ऊंट पर बैठकर मतदान केंद्र पर जाते देखा गया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
आज बीकानेर संसदीय क्षेत्र के गांव गाढ़वाला के एक मतदान केंद्र पर ऊंट गाड़े 🐫 पर बैठकर मतदान करने पहुंचे मतदाता…!!#LokSabhaElection2024#Gadhawala #Lunkaransar#Bikaner #Rajasthan pic.twitter.com/FFW3VA98sZ
— Vinod Bhojak (@VinoBhojak) April 19, 2024
बीकानेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. जिसमें कई लोगों को एक ऊंट गाड़ी पर बैठकर मतदान केंद्र पर जाते देखा गया. ये लोग वोट डालने के लिए गाढ़वाल गांव से अपने नजदीकी मतदान सेंटर जा रहे थे. जाते समय किसी ने रास्ते में इसका वीडियो बनाया और उसे इंटरनेट पर शेयर कर दिया. कुछ ही समय में इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल हो गया. लोगों ने कहा कि वोट डालने का तरीका थोड़ा कैजुअल है.
यह भी पढ़े-
Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत दौरा टला, खुद पोस्ट साझा कर बताया कारण