Vivek tiwari murder case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने हिंदू शब्द का इस्तेमाल किया था. इस ट्वीट पर बवाल मच गया था. विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना ने भी केजरीवाल के इस ट्वीट पर आपत्ति जताई थी.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुक्रवार को हुए विवेक तिवारी मर्डर केस मामले में विवादित ट्वीट करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ गई हैं. केजरीवाल के खिलाफ तिलक मार्ग थाने में बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने शिकायत दर्ज कराई है. उपाध्याय ने अपनी शिकायत में कहा कि केजरीवाल समाज में जाति और धर्म के आधार पर नफरत फैला रहे हैं, जो IPC की धारा 153 के तहत अपराध है. केजरीवाल अपने ट्वीट के माध्यम से भाजपा के सभी नेताओं को बलात्कारी कहकर उनकी मानहानि की है, उनका मकसद समाज में हिंसा फैलाना है. केजरीवाल के खिलाफ 153 A, 295 A, 504, 505 (1) और आईटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज हुई है.
अश्विनी उपाध्याय वही नेता हैं, जिन्होंने खुद अपने ट्वीट में विवेक तिवारी के चरित्र पर सवाल उठाए थे. उन्होंने केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में लिखा था, योगी जी के कहने पर विवेक तिवारी ने महिला मित्र के साथ शराब पी, देर रात तक डांस किया और रात एक बजे उसे घर छोड़ने जा रहे थे. योगी जी ने विवेक से कहा कि पुलिस के रोकने पर गाड़ी लेकर भागना और सिपाही से कहा कि भागने पर गोली मार देना. यह हैरानगी की बात है कि एक तरफ तो बीजेपी कह रही है कि वह विवेक तिवारी के परिवार के साथ खड़ी है और दूसरी ओर बीजेपी प्रवक्ता विवेक तिवारी के शराब पीने और महिला मित्र के साथ डांस करने की बात कह रही है, जिसकी कहीं से पुष्टि नहीं हुई है. इससे बीजेपी का दोहरा रवैया साफ झलकता है.
Complaint lodged in Tilak Marg Police Station under Sections 153A, 295A, 504 & 505 of the IPC and Section 67 of of the IT Act against @ArvindKejriwal Ji.
Request @CPDelhi @DelhiPolice to take apposite steps in accordance with law @LtGovDelhi @HMOIndia @rajnathsingh @KirenRijiju pic.twitter.com/URjgo9owMv
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniUpadhyay) October 1, 2018
@ArvindKejriwal You are promoting enmity on grounds of religion & doing acts prejudicial to maintenance of harmony. You are defaming @BJP4India leaders& insulting daughters of 125cr Hindus. It's public mischief with intent to provoke breach of peace. Apologize by 10am or face Law pic.twitter.com/83tc6hyHIE
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniUpadhyay) September 30, 2018
https://twitter.com/AshwiniBJP/status/1046298753341247488
विवेक तिवारी एनकाउंटरः आरोपी पुलिसवालों को बचाने के लिए UP पुलिस ने FIR में किया बदलाव !