नई दिल्ली। विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) डिजिटल दुनिया के रॉकस्टार और ‘बड़ा बिजनेस’ (Bada Business) नाम का संस्थान चलाने वाले बिजनेस कोच बीते दिनों से सुर्खियों में हैं। पहले यूट्यूब और मोटिवेशन के अपने कॉम्टीटर संदीप महेश्वरी (sandeep maheshwari) के साथ विवाद के लिए और अब विवेक बिंद्रा अपनी पत्नी को ही पीटने के मामले में बुरी तरह से घिरते हुए नजर आ रहे हैं।
बीते कुछ सालों में युवाओं को बड़े बिजनेस का सपना दिखाने वाले विवेक बिंद्रा की जीवन नैया खुद भंवर में फंस गई है। 41 साल की उम्र में विवेक बिंद्रा ने 6 दिसंबर को शादी की थी। अब विवेक बिंद्रा की पत्नी यानिका ने नोएडा सेक्टर 126 थाने में मामले की शिकायत की है और उनपर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। विवेक बिंद्रा का सबसे पहले पत्नी से झगड़ा 11 दिसंबर को शुरू हुआ।
बता दें कि एक वीडियो में संदीप महेश्वरी 2 लोगों का इंटरव्यू करते नजर आ रहे हैं। दोनों लोग बिजनेस सिखाने के नाम पर पैसे ऐंठने के स्कैम को लेकर बात करते हैं।हालांकि इस वीडियो में कहीं भी विवेक बिंद्रा का नाम नहीं लिया गया। बता दें कि इस वीडियो के बाद यह मुद्दा #StopScamBusiness सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। इसके बाद संदीप महेश्वरी ने 1 और वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनको वीडियो हटाने की धमकी दे रहे हैं। लगातार 2 वीडियोज के बाद विवेक बिंद्रा ने भी 1 वीडियो रिलीज किया और दोनों ने एक दूसरे पर स्कैम करने के आरोप लगाए।
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…