नई दिल्ली: अमेरिका के वर्जीनिया में एक हाई स्कूल स्नातक समारोह के बाद हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए। आपको बता दें कि ह्यूग्नॉट हाई स्कूल में बीते मंगलवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन हुआ था। इसी दौरान हमलावरों ने गोलियां चलाई। क्या है […]
नई दिल्ली: अमेरिका के वर्जीनिया में एक हाई स्कूल स्नातक समारोह के बाद हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए। आपको बता दें कि ह्यूग्नॉट हाई स्कूल में बीते मंगलवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन हुआ था। इसी दौरान हमलावरों ने गोलियां चलाई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्जीनिया सिटी पुलिस प्रमुख रिक एडवर्ड्स ने खुलासा किया कि दोनों मृतकों की उम्र 36 और 18 साल थी. इस संबंध में रिचमंड पब्लिक स्कूल के अधिकारी मैथ्यू स्टेनली ने बताया कि ग्रेजुएशन सेरेमनी के बाद मोनरो पार्क में गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी की वजह से स्कूल का दीक्षांत समारोह रद्द कर दिया गया। वहीं इस संबंध में शहर के मेयर लेवर एम. स्टोनी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोनरो पार्क में जहां गोलीबारी हुई वहां स्थिति की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने लोगों से ये भी कहा कि इस क्षेत्र के आस पास ना आए।
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि बीते मंगलवार को हमलावरों ने स्कूल के निकट मुनरो पार्क में गोलियां चलाई। वहीं रिचमंड पब्लिक स्कूल के अधिकारी मैथ्यू स्टेनली ने स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ह्यूग्नॉट हाई स्कूल के सेरेमनी के बाद मोनरो पार्क में गोलीबारी हुई है। उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी की वजह से स्कूल का दीक्षांत समारोह रद्द कर दिया गया. फिलहाल इस घटना की समीक्षा की जा रही है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “