वायरल वीडियो नई दिल्ली, महंगाई की मार के बावजूद किसानों को उनका हक़ और उनकी फसल के लिए जायज कीमत नहीं मिल पा रही है. जिसके बाद मध्यप्रदेश का एक किसान अपनी फसल के कम दाम मिलने पर रोने के साथ-साथ शोक में नाचने भी लगा. किसान ने किया शोक में नृत्य वायरल हो रहा […]
नई दिल्ली, महंगाई की मार के बावजूद किसानों को उनका हक़ और उनकी फसल के लिए जायज कीमत नहीं मिल पा रही है. जिसके बाद मध्यप्रदेश का एक किसान अपनी फसल के कम दाम मिलने पर रोने के साथ-साथ शोक में नाचने भी लगा.
वायरल हो रहा वीडियो मध्यप्रदेश के रतलाम की है. जहां मंडी में किसानों को लहसुन के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं. नतीजन उन्हें अपने 1 किलो लहसुन के लिए केवल 3 रूपए का भुगतान किया जा रहा है. ऐसा ही हुआ एक किसान के साथ जिसे इस बात का इतना दुःख हुआ कि वह रोने और विलाप करने लगा. लेकिन वो गीत तो आपने सुना होगा कि बर्बादियों का शोक बनाना फ़िज़ूल था, बर्बादियों का जश्न मनाता चला गया. अपनी इस बर्बादी को लेकर ये किसान कुछ ही समय में नाचने लगा.
किसान के नाचने का ये वीडियो काफी वायरल हो चुका है. वीडियो जावरा कृषि मंडी का बताया जा रहा है. जहाँ किसान का ये लहसुन 300 रुपये क्विंटल बिकी. अब तक किसान की पहचान है हो पायी है लेकिन ये साफ़ है कि वीडियो में दिखाई देने वाली पीड़ा किसी का भी दिल पसीजने के लिए काफी है. वीडियो में किसान ढ़ोल पर नाच रहा है. जहां ढोलवादक फकीरचंद्र बताते हैं कि जब वह मंडी से गुज़र रहे थे तब किसान ने उन्हें अचानक रोक दिया और ढोल बजवाकर नाचने लगा. आसपास मौजूद लोग किसान का ये डांस देख कर उसकी वीडियो बनाने लगे.
बता दें, मंडी में लहसुन की आवक अच्छी है. जानकारी के अनुसार हर दिन 8 से 10 हज़ार के कुल कट्टों की आवक मंडी में होती है. सामान्य रूप से ये लहसुन 1 हजार से लेकर 3 हजार 500 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है. वो लहसुन जिनकी गुणवत्ता बीमार या कमज़ोर है वो तक 500 से 700 रूपए प्रति क्विंटल के भाव् में बिक रहे हैं. लेकिन जब ये दाम 300 रूपए प्रति क्विंटल पहुंचा तो ये किसान गम में नाचने लगा.