Advertisement

पंजाब में ट्रक ड्राइवर ने दी तालिबानी सज़ा, चोर को ट्रक से बांधकर पूरे शहर में घुमाया

चंडीगढ़. पंजाब में दो लोगों को तालिबानी सज़ा दी गई, दरअसल पंजाब के मुक्तसर जिले में एक युवक को ट्रक के बोनट से बांधकर पूरे शहर में घुमाया गया. इन पर आरोप है कि युवक ने चलते ट्रक से गेहूं की दो बोरी चुराने की कोशिश की थी, लेकिन ऐन मौके पर ड्राइवर ने उन […]

Advertisement
पंजाब में ट्रक ड्राइवर ने दी तालिबानी सज़ा, चोर को ट्रक से बांधकर पूरे शहर में घुमाया
  • December 12, 2022 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़. पंजाब में दो लोगों को तालिबानी सज़ा दी गई, दरअसल पंजाब के मुक्तसर जिले में एक युवक को ट्रक के बोनट से बांधकर पूरे शहर में घुमाया गया. इन पर आरोप है कि युवक ने चलते ट्रक से गेहूं की दो बोरी चुराने की कोशिश की थी, लेकिन ऐन मौके पर ड्राइवर ने उन बोरियों को दबोच लिया. इसके बाद ड्राइवर ने युवक को ट्रक की बोनट से बांधकर पहले तो पूरे शहर में घुमाया फिर उसे थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में ट्रक ड्र्राइवर का हेल्पर बोनट से बंधे आरोपी युवक को थाने ले जाते हुए साफ़ नज़र आ रहा है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, ये घटना रविवार की शाम अबोहर रोड पर हुई उस समय युवक चलते ट्रक से गेहूं की बोरियां चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया जिसके बाद उसने युवक को तालिबानी सज़ा दी. युवक को पकड़कर सबसे पहले ट्रक ड्राइवर ने ट्रक की बोनट से बांधकर पूरे शहर में घुमाया और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आ गई. ऐसे में इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक ट्रक के बोनट से बंधा हुआ है, जबकि ड्राइवर का हेल्पर उसे पकड़कर बैठा हुआ है, इसके साथ ही वीडियो में हेल्पर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि युवक ने गेहूं की दो बोरी चुराई है इसलिए उसे इस तरह लटकाया गया है और अब उसे थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.

इस मामले में पंजाब पुलिस के डीएसपी जगदीश कुमार का कहना है कि इस पूरे मामले में वायरल वीडियो के आधार पर ही जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

कांग्रेस नेता का विवादित बयान, लोगों से कहा- ‘पीएम मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो’

Himachal New CM: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने शिमला पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

Advertisement