Viral Video of MP minister : कोयला-बिजली संकट के बीच, मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री घुमा रहे भैंस

मध्य प्रदेश. देश भर में बिजली संकट मंडरा रहा है, ऐसे में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क पर ऊर्जा मंत्री दौरे पर निकले थे, इस दौरान वो भैंस लेकर निकले थे. ऊर्जा मंत्री का यह सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल ( Viral Video of MP minister ) हो रहा है, जिसके बाद […]

Advertisement
Viral Video of MP minister : कोयला-बिजली संकट के बीच, मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री घुमा रहे भैंस

Aanchal Pandey

  • October 12, 2021 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मध्य प्रदेश. देश भर में बिजली संकट मंडरा रहा है, ऐसे में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क पर ऊर्जा मंत्री दौरे पर निकले थे, इस दौरान वो भैंस लेकर निकले थे. ऊर्जा मंत्री का यह सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल ( Viral Video of MP minister ) हो रहा है, जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

ऊर्जा मंत्री की हुई किरकिरी

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ग्वालियर में दौरे पर निकले थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो रविवार रात का बताया जा रहा है. 30 सेकेंड के वीडियो में ऊर्जा मंत्री एक भैंस की रस्सी अपने हाथ में थामे हुए हैं. सड़क पर अंधेरे में ट्रैफिक को हटाते हुए जा रहे हैं. उनकी सेवा में तैनात रहने वाला पुलिस बल उनके पीछे-पीछे जा रहा है. सड़क पर निकलते समय वे हंसी ठिठौली भी करते जा रहे हैं. इस वीडियो को लेकर ऊर्जा मंत्री को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि राज्य में बिजली संकट का खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में मंत्री जी बेजिझक भैंस घुमा रहे हैं.

कांग्रेस ने उड़ाई ऊर्जा मंत्री की खिल्ली

इस वीडियो पर ऊर्जा मंत्री का मज़ाक उड़ाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “मध्य प्रदेश के बेपरवाह ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्नसिंह तोमर जी,वाह! देश की सभी एयरलाइन्स बिक जाने के बाद “उस्ताद” भी फुर्सत में!!अब चेला भी विद्युत संकट से बे-खबर “भैंस एयरलाइंस” में…जहां-जहां पैर पड़े संतन के….बंटाधार!”

यह भी पढ़ें :

BJP protest outside CM Kejriwal residence : विरोध प्रदर्शन में मनोज तिवारी को लगी चोट, सफदरजंग अस्पताल में भर्ती

Green Chutney will Remain Fresh for Weeks, just Follow this Method हरी चटनी हफ्तों तक बनी रहेगी फ्रेश बस अपनाएं ये तरीका

 

Tags

Advertisement