मध्य प्रदेश. देश भर में बिजली संकट मंडरा रहा है, ऐसे में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क पर ऊर्जा मंत्री दौरे पर निकले थे, इस दौरान वो भैंस लेकर निकले थे. ऊर्जा मंत्री का यह सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल ( Viral Video of MP minister ) हो रहा है, जिसके बाद […]
मध्य प्रदेश. देश भर में बिजली संकट मंडरा रहा है, ऐसे में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क पर ऊर्जा मंत्री दौरे पर निकले थे, इस दौरान वो भैंस लेकर निकले थे. ऊर्जा मंत्री का यह सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल ( Viral Video of MP minister ) हो रहा है, जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ग्वालियर में दौरे पर निकले थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो रविवार रात का बताया जा रहा है. 30 सेकेंड के वीडियो में ऊर्जा मंत्री एक भैंस की रस्सी अपने हाथ में थामे हुए हैं. सड़क पर अंधेरे में ट्रैफिक को हटाते हुए जा रहे हैं. उनकी सेवा में तैनात रहने वाला पुलिस बल उनके पीछे-पीछे जा रहा है. सड़क पर निकलते समय वे हंसी ठिठौली भी करते जा रहे हैं. इस वीडियो को लेकर ऊर्जा मंत्री को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि राज्य में बिजली संकट का खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में मंत्री जी बेजिझक भैंस घुमा रहे हैं.
मप्र के बेपरवाह ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्नसिंह तोमर जी,वाह! देश की सभी एयरलाइन्स बिक जाने के बाद "उस्ताद" भी फुर्सत में!!अब चेला भी विद्युत संकट से बे-खबर "भैंस एयरलाइंस" में…जहां-जहां पैर पड़े संतन के….बंटाधार! @OfficeOfKNath pic.twitter.com/BpDudnR7Qv
— KK Mishra (@KKMishraINC) October 12, 2021
इस वीडियो पर ऊर्जा मंत्री का मज़ाक उड़ाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “मध्य प्रदेश के बेपरवाह ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्नसिंह तोमर जी,वाह! देश की सभी एयरलाइन्स बिक जाने के बाद “उस्ताद” भी फुर्सत में!!अब चेला भी विद्युत संकट से बे-खबर “भैंस एयरलाइंस” में…जहां-जहां पैर पड़े संतन के….बंटाधार!”